Box Office पर कैसी है तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ की शुरुआत?
28 फरवरी को कई फिल्में रिलीज हुई हैं। सभी कम बजट की हैं और उनमें बड़े सितारे नहीं हैं जो अपने दम पर भीड़ खींच सके, लिहाजा सभी फिल्मों की ओपनिंग बेहद खराब है।
इन फिल्मों में सबसे ज्यादा चर्चा है तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म 'थप्पड़' की। रिलीज के पहले इस फिल्म के शो कुछ शहरों में रखे गए। सेलिब्रिटीज़ को दिखाए गए और हर जगह प्रतिक्रिया अच्छी मिली है।
जहां तक आम दर्शकों का सवाल है तो उन्होंने फिल्म को लेकर खास उत्साह नहीं दिखाया है। यह बात एडवांस बुकिंग रिपोर्ट से स्पष्ट है। फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत ही कमजोर रही है और शुरुआत बिगड़ गई है।
फिल्म को मेट्रो सिटी के चुनिंदा मल्टीप्लेक्स में ही अच्छे दर्शक मिलेंगे क्योंकि वे इस तरह की गंभीर और विचारोत्तेजक फिल्म देखना पसंद करते हैं।
फिल्म की सिनेमाघरों में शुरुआत ठीक नहीं है और यह फिल्म माउथ पब्लिसिटी पर बहुत ज्यादा निर्भर है। माउथ पब्लिसिटी का थोड़ा असर होगा और संभव है कि शनिवार और रविवार को कलेक्शन में थोड़ा इजाफा हो।
जहां तक पहले दिन के कलेक्शन का सवाल है तो शुरुआत को देखते हुए ये दो-ढाई करोड़ के आसपास रहेंगे। इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है जो आर्टिकल 15 और मुल्क जैसी बेहतरीन फिल्म बना चुके हैं।