'अंधाधुन' के लिए लता मंगेशकर ने ट्वीट कर की आयुष्मान खुराना की तारीफ, एक्टर ने किया यह रिप्लाई
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी दमदार एक्टिंग और अपनी हटकर फिल्मों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। आयुष्मान कई बार सिनेमा जगत के दिग्गजों से तारीफ पा चुके हैं। एक बार फिर आयुष्मान को सिनेमा जगत की एक दिग्गज हस्ती से तारीफ मिली है।
हाल ही में स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' फिल्म देखी और उन्हें भी ये मूवी बहुत पसंद आई। उन्होंने ट्वीट कर आयुष्मान खुराना की तारीफ की।
@ayushmannk ji namaskar. Maine aap ki film Andhadhun aaj dekhi. Aapne bahut accha kaam kiya hai aur jo gaane aapne gaaye hain wo bhi mujhe bahut acche lage.Main aapko bahut badhaai deti hun aur aapko bhavishya mein aur yash mile aisi mangal kaamana karti hun.
लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा, 'आयुष्मान खुराना जी नमस्कार। मैंने आपकी फिल्म अंधाधुन आज देखी। आपने बहुत अच्छा काम किया है और जो गाने आपने गाए हैं वो भी मुझे बहुत अच्छे लगे। मैं आपको बधाई देती हूं और भविष्य में आपको और यश प्राप्त हो इसकी कामना करती हूं।'
Lata di aapka yeh kehna mere liye bahut maayne rakhta hai. Aapke is protsaahan ke liye hee shayad maine mehnat ki thi. Aashirwaad ke liye shukriya. https://t.co/TZnhEpMVsI
लता जी के इस ट्वीट पर आयुष्मान ने भी जवाब दिया। आयुष्मान ने लिखा, 'लता दी आपका ये कहना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आपके इस प्रोत्साहन के लिए ही शायद मैंने मेहनत की थी। आर्शीवाद के लिए शुक्रिया।'
बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन को देश में नहीं बल्कि विदेश में भी काफी प्यार मिला। अंधाधुन के लिए आयुष्मान खुराना को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ राधिका आप्टे और तब्बू मुख्य किरदार में थे।