शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. lata mangeshkar appreciated ayushmann khurrana for his film andhadhun actor reply
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (17:51 IST)

'अंधाधुन' के लिए लता मंगेशकर ने ट्वीट कर की आयुष्मान खुराना की तारीफ, एक्टर ने किया यह रिप्लाई

'अंधाधुन' के लिए लता मंगेशकर ने ट्वीट कर की आयुष्मान खुराना की तारीफ, एक्टर ने किया यह रिप्लाई - lata mangeshkar appreciated ayushmann khurrana for his film andhadhun actor reply
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी दमदार एक्टिंग और अपनी हटकर फिल्मों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। आयुष्मान कई बार सिनेमा जगत के दिग्गजों से तारीफ पा चुके हैं। एक बार फिर आयुष्मान को सिनेमा जगत की एक दिग्गज हस्ती से तारीफ मिली है।


हाल ही में स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' फिल्म देखी और उन्हें भी ये मूवी बहुत पसंद आई। उन्होंने ट्वीट कर आयुष्मान खुराना की तारीफ की।
 
लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा, 'आयुष्मान खुराना जी नमस्कार। मैंने आपकी फिल्म अंधाधुन आज देखी। आपने बहुत अच्छा काम किया है और जो गाने आपने गाए हैं वो भी मुझे बहुत अच्छे लगे। मैं आपको बधाई देती हूं और भविष्य में आपको और यश प्राप्त हो इसकी कामना करती हूं।'
 
लता जी के इस ट्वीट पर आयुष्मान ने भी जवाब दिया। आयुष्मान ने लिखा, 'लता दी आपका ये कहना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आपके इस प्रोत्साहन के लिए ही शायद मैंने मेहनत की थी। आर्शीवाद के लिए शुक्रिया।'
 
बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन को देश में नहीं बल्कि विदेश में भी काफी प्यार मिला। अंधाधुन के लिए आयुष्मान खुराना को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ राधिका आप्टे और तब्बू मुख्य किरदार में थे।
 
ये भी पढ़ें
बंद हो रहा है जेनि‍फर विंगेट का टीवी सीरियल बेहद 2?