• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jennifer Winget TV Show Beyhadh 2 going off air from Sony TV
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (17:54 IST)

बंद हो रहा है जेनि‍फर विंगेट का टीवी सीरियल बेहद 2?

जेनिफर विंगेट
Photo : Instagram

एक शो हिट होते ही उसका दूसरा सीज़न चलाने की परंपरा टीवी पर भी प्रचलित है। बेहद की कामयाबी के बाद बेहद 2 बनाया गया।

बेहद की लोकप्रियता का सारा श्रेय जेनि‍फर विंगेट को जाता है और इसी कारण बेहद 2 में भी लीड रोल निभाने की जिम्मेदारी जेनिफर को ही मिली। पर जो खबरें निकल कर आ रही हैं वो बेहद 2 के लिए अच्छी नहीं है। 
 

 
बताया जा रहा है कि टीआरपी के मामले में बेहद 2 औंधे मुंह गिरा है। इसे दर्शक नहीं मिल रहे हैं। इस वजह से 13 मार्च को इसका आखिरी एपिसोड प्रसारित होगा। 
 

 
हालांकि यह शो चलता रहेगा लेकिन टीवी से हटा कर इसे सोनीलिव एप पर प्रसारित किया जाएगा। यानी जिसे देखना है वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर इसे देखे। 
 
सूत्रों के अनुसार इस उठापटक से जेनिफर बहुत नाराज हैं और वो शो भी छोड़ सकती हैं। डिजीटल स्पेस के लिए जेनिफर तैयार नहीं हैं। यदि जेनिफर ने शो छोड़ दिया तो बचे-खुचे दर्शक भी हाथ से निकल जाएंगे क्योंकि जेनिफर के लिए ही तो वे शो देखते हैं। 
ये भी पढ़ें
कृष 4 के लिए दीपिका पादुकोण को मिला रितिक रोशन की हीरोइन बनने का ऑफर!