शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone approached to play the lead opposite Hrithik Roshan in Krrish 4
Written By
Last Modified: रविवार, 1 मार्च 2020 (06:51 IST)

कृष 4 के लिए दीपिका पादुकोण को मिला रितिक रोशन की हीरोइन बनने का ऑफर!

कृष 4 के लिए दीपिका पादुकोण को मिला रितिक रोशन की हीरोइन बनने का ऑफर! - Deepika Padukone approached to play the lead opposite Hrithik Roshan in Krrish 4
फिल्म निर्माता राकेश रोशन अरसे पहले बता चुके हैं कि वे कृष 4 बनाने वाले हैं। चूंकि यह फिल्म बड़े बजट की है, बहुत सारे स्पेशल इफेक्ट्स भी हैं इसलिए फिल्म के प्री प्रोडक्शन में बहुत वक्त लग रहा है। 
 

 
रितिक भी नई फिल्में इसलिए नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे सारी डेट्स कृष 4 को देना चाहते हैं। कृष सीरिज की फिल्में बेहद पसंद की गई है और इस बार इसका स्तर बहुत ऊंचा होगा। 
 
 
यह बात तो तय है कि प्रियंका चोपड़ा अब इस सीरिज का हिस्सा नहीं होंगी और उनकी जगह दूसरी हीरोइन की तलाश की जा रही है जो कि बड़ी स्टार हो। जिसकी पॉपुलरिटी जबरदस्त हो। 
 
खबर है कि दीपिका पादुकोण को कृष 4 में हीरोइन का रोल ऑफर किया गया है क्योंकि इस कसौटी पर दीपिका खरी उतरती हैं। सूत्रों के अनुसार दीपिका ने रोशन्स से मुलाकात की है और उनको बताया गया है कि हीरोइन का रोल भी दमदार होगा। दीपिका अब वही फिल्में करना चाहती हैं जिनमें उन्हें कुछ कर दिखाने को मिले। 
 
बताया जा रहा है कि दीपिका फिल्म करने के लिए राजी हो सकती हैं। उन्होंने रितिक रोशन के साथ अब तक फिल्म नहीं की है। राकेश रोशन भी चाहते हैं कि दीपिका और रितिक की फ्रेश पेयर उनकी फिल्म में नजर आए। 
ये भी पढ़ें
होली का हुड़दंग है : होली की फनी कविता