शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone reacts on working in hollywood projects
Written By
Last Updated : रविवार, 1 मार्च 2020 (15:01 IST)

अच्छा कंटेंट मिलने पर हॉलीवुड में काम करेंगी दीपिका पादुकोण

अच्छा कंटेंट मिलने पर हॉलीवुड में काम करेंगी दीपिका पादुकोण - deepika padukone reacts on working in hollywood projects
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की पावरफुल एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। काफी समय से चर्चा चल रही है कि वह भी अब प्रियंका चोपड़ा के नक्शे कदम पर चल कर हॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने जा रही है। दीपिका ने पूर्व में हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज में काम किया है।

 
हॉलीवुड में फिर से काम करने संबंधी सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा, मैं किसी फिल्म का आकलन इस लिहाज से नहीं करती कि वह फिल्म इंडियन है या फिर इंटरनेशनल बल्कि मैं इसे महज अपनी कला प्रस्तुत करने के माध्यम के तौर पर देखती हूं।

दीपिका ने कहा, यदि भारत के बाहर मुझे ऐसा करने का अवसर मिलता है तो ये मेरे लिए खुशी की बात होगी। यदि सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं बल्कि अन्य देशों की फिल्मों में भी काम करने का मौका मुझे मिलेगा तो यह भी मेरे लिए काफी गर्व की बात होगी। 
 
मैंने जेंडर केज में काम इसलिए किया क्योंकि वो काफी प्रभावशाली किरदार था। सब कुछ फिल्म के कैरेक्टर और रोल पर निर्भर करता है। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मैं हर समय हॉलीवुड फिल्मों में काम मांगती हूं। चाहे भारत हो या दुनिया का कोई भी कोना, मैं सिर्फ अच्छे कंटेंट की तलाश में रहती हूं।
 
ये भी पढ़ें
कुणाल खेमू बोले- अभिनेता के तौर पर प्रतिभा दिखाने का नहीं मिला पूरा मौका