• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kunal khemu says i feel underutilised as an actor
Written By
Last Modified: रविवार, 1 मार्च 2020 (15:50 IST)

कुणाल खेमू बोले- अभिनेता के तौर पर प्रतिभा दिखाने का नहीं मिला पूरा मौका

कुणाल खेमू बोले- अभिनेता के तौर पर प्रतिभा दिखाने का नहीं मिला पूरा मौका - kunal khemu says i feel underutilised as an actor
बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने इंडस्ट्री में एक बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। आज एक्टर को इंडस्ट्री में लगभग तीन दशक होने को है। कुणाल खेमू ने एक इंटरव्यू में कहा है कि एक कलाकार के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें उनकी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर नहीं मिला हैंl

 
कुणाल ने कहा कि 'गोलमाल' सीरीज में कॉमेडी करने के चलते उन्हें ज्यादातर भूमिकाएं कॉमेडी की ही ऑफर होती हैं। कुणाल खेमू ‘कलयुग’, 'ट्रैफिक सिग्नल’, ‘गो गोवा गॉन’ और ‘मलंग’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आ चुके हैं।
कुणाल खेमू ने आगे कहा, ‘मैं यह नहीं कह सकता कि मुझमें कोई कमी है लेकिन मुझे एक अभिनेता के तौर पर मेरा मानना है कि पूरा उपयोग नहीं किया गया है। मुझे पता है कि मैं एक कलाकार के रूप में बहुत कुछ करने में सक्षम हूं। मेरे पास देने के लिए बहुत कुछ है। मेरे पास दर्शकों को देने के लिए बहुत कुछ हैं।’ 
 
मैंने अब तक जो भी फिल्में की हैं या शायद मेरे प्रशंसक जो मेरे काम को पसंद करते हैं, उनका मानना है कि मैं एक अभिनेता के तौर पर मल्टी टैलेंटेड हूं लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि फिल्म निर्माता और कास्टिंग निर्देशक मुझे ऐसा नहीं देख रहे हैं।
 
कुणाल खेमू हाल ही में मोहित सूरी की 'मलंग' में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने एक मनोरोगी पुलिस वाले की भूमिका निभाई, जो सार्वजनिक तौर पर एक सज्जन व्यक्ति के तौर पर नजर आता है। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और दिशा पाटनी की भी अहम भूमिका थीं। 
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान के इंस्टाग्राम पर हुए 30 मिलियन फॉलोअर्स, भाईजान ने यूं किया शुक्रिया अदा