गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar donates 1 5 crores for transgender building raghava lawrence thanks
Written By
Last Modified: रविवार, 1 मार्च 2020 (17:28 IST)

चेन्नई में पहली ट्रांसजेंडर बिल्डिंग के लिए अक्षय कुमार ने दिया 1.5 करोड़ का दान

चेन्नई में पहली ट्रांसजेंडर बिल्डिंग के लिए अक्षय कुमार ने दिया 1.5 करोड़ का दान - akshay kumar donates 1 5 crores for transgender building raghava lawrence thanks
लक्ष्मी बॉम्ब की जोड़ी अभिनेता अक्षय कुमार और निर्देशक राघव लॉरेंस चेन्नई में पहली बार ट्रांसजेंडरों के लिए घर बनाएंगे। राघव ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी।


राघव ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि, मैं एक अच्छी खबर साझा करना चाहता हूं, अक्षय कुमार सर पहली बार भारत में ट्रांसजेंडर घर बनाने के लिए 1.5 करोड़ रुपए दान कर रहे हैं। जैसा कि हर कोई पहले से ही जानता है कि लॉरेंस चेरिटेबल ट्रस्ट शिक्षा, बच्चों के लिए घर, चिकित्सा और शारीरिक रूप से विकलांग नर्तकियों के लिए विभिन्न परियोजनाएं कर रहा है।
 
अब हम अपने 15वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। हम इस 15वें वर्ष को ट्रांसजेंडर्स के उत्थान के लिए एक नई परियोजना की शुरुआत करके उन्हें आश्रय प्रदान करना चाहते थे। हमारे ट्रस्ट ने भूमि प्रदान की है और हम इमारत के लिए धन जुटाने के लिए उत्सुक थे, इसलिए लक्ष्मी बॉम्ब शूट के दौरान मैं अक्षय कुमार साहब से ट्रस्ट प्रोजेक्ट्स और ट्रांसजेंडर के घर के बारे में बात कर रहा था।
 
उन्होंने लिखा, यह सुनने के तुरंत बाद भी मुझसे पूछे बिना अक्षय ने कहा कि मैं ट्रांसजेंडर के घर के निर्माण के लिए 1.5 कोर दान कर रहा हूं। मैं हर मदद करने वाले को भगवान मानता हूं, इसलिए अब अक्षय कुमार सर हमारे लिए भगवान हैं। मैं इस परियोजना के लिए उनके भारी समर्थन और दान देने के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। 
 
हमारा विजन ट्रांसजेंडर के उत्थान और अक्षय कुमार सर के सपोर्ट के साथ पूरे भारत में उनके लिए आश्रय प्रदान करना है। मैं सभी ट्रांसजेंडर की ओर से उन्हें धन्यवाद देता हूं। हम जल्द ही पूजा की तारीख की सूचना देंगे। मुझे आप सभी के आशीर्वाद की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें
क्या अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी रानी मुखर्जी?