गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rani mukerji to join the climax of akshay kumars sooryavanshi
Written By
Last Modified: रविवार, 1 मार्च 2020 (17:53 IST)

क्या अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी रानी मुखर्जी?

क्या अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी रानी मुखर्जी? - rani mukerji to join the climax of akshay kumars sooryavanshi
रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर 2 मार्च को रिलीज होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों पर बेस्ड है। रोहित की इस कॉप यूनिवर्स फिल्म में रणवीर सिंह, सिम्बा और अजय देवगन, सिंघम वाले किरदार में दिखेंगे।


अब फिल्म को लेकर नई खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक रानी मुखर्जी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म में वह 'मर्दानी' की शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि फिल्म में रानी मुखर्जी की एंट्री फिल्म के क्लाइमेक्स में होगी।
खबरों की मानें तो रोहित फीमेल कॉप को इस फिल्म का हिस्सा बनाना चाहते हैं और उन्होंने इसके लिए रानी को परफेक्ट समझा है। हालांकि ,अभी तक किसी ने भी इस खबर की पुष्टि नहीं की है। अब फिल्म रिलीज होने के साथ ही यह खुलासा हो पाएगा कि रानी मुखर्जी इस फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं। 
 
बता दें कि सूर्यवंशी की रिलीज डेट पहले 27 मार्च, 2020 तय की गई थी, लेकिन अब इसे 24 मार्च, 2020 को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं कैटरीना कैफ फिल्म में फिमेल लीड रोल निभाएंगी। 
 
ये भी पढ़ें
अनुष्का शर्मा ने माधुरी दीक्षित की तारीफ में कही यह बात