मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Anushka Sharma and Julia Michaels: Separated at birth?
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 मार्च 2020 (15:01 IST)

फिर वायरल हुई अनुष्का शर्मा की Doppelganger जूलिया माइकल्स की तस्वीर, फैंस बोले- बचपन में बिछड़ी बहनें

फिर वायरल हुई अनुष्का शर्मा की Doppelganger जूलिया माइकल्स की तस्वीर, फैंस बोले- बचपन में बिछड़ी बहनें - Anushka Sharma and Julia Michaels: Separated at birth?
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की तरह दिखने वाली अमेरिकी गायिका जूलिया माइकल्स एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में जूलिया माइकल्स ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसने सोशल मीडियो यूजर्स को अनुष्का शर्मा की याद दिला दी।

इस तस्वीर में जूलिया अपने बाल बांधे हुई हैं और तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मैं आमतौर पर अपने बाल नहीं बनाती, लेकिन मैं कई तरह के गानों में काम कर रही हूं और उन्हें लेकर उत्साहित हूं।”



जूलिया की इस हालिया तस्वीर को देखकर लोग लगातार उनकी और अनुष्का की मिलती-जुलती शक्ल पर हैरत कर रहे हैं।

एक यूजर ने कहा, “मुझे लगा यह अनुष्का है।” वहीं, दूसने यूजर ने कहा, “ओह माइ गॉड! यह अनुष्का की तरह हैं।”
 

बता दें, पिछले साल जूलिया ने अनुष्का के साथ अपनी तस्वीर का कोलाज शेयर कर लिखा था- “हाय अनुष्का शर्मा, जाहिर तौर पर हम जुड़वां हैं LOL।” बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी इसका जवाब देते हुए लिखा था- “ओएमजी हां! मैं कब से तुम्हें और अपने बाकी के पांच डॉपलगैंगर्स को ढूंढ रही थी।”

ये भी पढ़ें
उर्वशी रौटेला की बोल्ड बिकिनी तस्वीर हुई वायरल, मालदीव में कर रहीं वेकेशन एंजॉय