• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. neena gupta daughter masaba divorce with her husband madhu mantena
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 मार्च 2020 (12:53 IST)

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने पति से लिया तलाक, इस मशहूर फिल्म निर्माता से 4 साल पहले की थी शादी

Neena Gupta
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने अपने पति और मशहूर फिल्म निर्माता मधु मंटेना से तलाक ले लिया है। इन दोनों के तलाक को लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही थीं। मसाबा और मधु मंटेना ने पिछले साल सितंबर में एक-दूसरे से तलाक लेने का फैसला लिया था और केस फाइल किया था।


मसाबा गुप्ता और मधु मंटेना को बांद्रा फैमिली कोर्ट ने डिवोर्स ग्रांट कर दिया है। साल 2018 में ही मसाबा ने सोशल मीडिया पर अलग होने की बात कही थी। मसाबा ने लिखा था कि ये उनके लिए बुरा वक्त है। वे अपने रिश्तों को मजबूती नहीं दे पाए। हमने अपने परिवार और दोस्तों से बात की है। इस बुरे दौर में वे अकेले रहना चाहती हूं। उन्हें प्राइवेसी की जरूरत है।
 
Photo Credit- Twitter
मसाबा नीना गुप्ता और पूर्व वेस्टइंडीज क्रिकेटर विविअन रिचर्ड्स की बेटी हैं। नीना ने विविअन रिचर्ड्स से शादी नहीं की थी और अपनी बेटी को अकेले ही पाला। 
 
मसाबा बॉलीवुड की एक फेमस और सक्सेसफुल फैशन डिजाइनर हैं। वहीं उनके पति मधु एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं। मधु 'गजनी', 'रण' और 'मौसम' जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं।
ये भी पढ़ें
कैसी है टाइगर श्रॉफ की बागी 3 की एडवांस बुकिंग?