मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt work with dinesh vijan in horror comedy film
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 मार्च 2020 (10:43 IST)

दिनेश विजन की हॉरर फिल्म में नजर आएंगी आलिया भट्ट!

Dinesh Vijan
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने फिल्मी करियर में कई तरह के किरदार निभा चुकी हैं। अब वो कुछ ऐसा करने वाली हैं जो कि उन्होने इसके पहले कभी नहीं किया है। खबरों के अनुसार आलिया भट्ट हॉरर फिल्म में नजर आने वाली हैं।

 
बीते हफ्ते आलिया भट्ट प्रोड्यूसर दिनेश विजन के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुई थीं, जिसके बाद ऐसे कयास लगाने शुरू हो गए थे कि ये दोनों जल्द ही किसी फिल्म के लिए हाथ मिलाने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट ने दिनेश विजन के बैनर की अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म साइन कर ली है। 
 
यह आलिया भट्ट के करियर की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसके लिए उन्होंने हामी भरी है। हालांकि इस फिल्म को लेकर किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
 
दिनेश विजन, आलिया भट्ट से पहले श्रद्धा कपूर (स्त्री) और जाह्नवी कपूर (रूही-आफ्जा) के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्में बना चुके हैं। एक सूत्र ने बताया है कि, आलिया भट्ट काफी लम्बे समय से एक लाइट-हार्टेड फिल्म की तलाश कर रही थीं क्योंकि वो अपनी अपकमिंग फिल्म सड़क 2 और गंगूबाई काठियावाड़ी में गंभीर किरदार निभाती नजर आएंगी। 
 
ये भी पढ़ें
विद्या बालन ने शुरू की फिल्म 'शेरनी' की शूटिंग, देखिए तस्वीरें