मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kiara advani clone has taken over tiktok with kabir singh dialogues
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 मार्च 2020 (16:07 IST)

सोशल मीडिया पर छाई कियारा आडवाणी की हमशक्ल, कबीर सिंह की प्रीति बनकर मचाया धमाल

सोशल मीडिया पर छाई कियारा आडवाणी की हमशक्ल, कबीर सिंह की प्रीति बनकर मचाया धमाल - kiara advani clone has taken over tiktok with kabir singh dialogues
टिकटॉक एक बहुत पॉपुलर एप बन चुका है। इसका क्रेज आज हर उम्र के लोगों पर दिख रहा है। इस वीडियो एप पर अबतक कई बॉलीवुड सितारों के हमशक्ल नजर आ चुके हैं। अब 'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की हमशक्ल सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं।
टिकटॉक’ की एक यूजर कल्पना शर्मा इस समय कियारा आडवाणी की हमशक्ल बनकर लोगों का दिल जीत रही हैं। 2019 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह’ में कियारा आडवाणी द्वारा निभाए गए प्रीति के किरदार के डॉयलॉग्स बोलने में कल्पना की प्रतिभा साफ नजर आ रही है।
 
कल्पना के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह प्रीति की तरह सूट और व्हाइट दुप्पटा लिए हुए हैं। असके साथ ही वह उसी स्टाइल में बाल भी बांधे हुए हैं। यै कबरा‍ सिंह की प्रीति के डायलॉग्स पर एक्टिंग करते भी नजर आ रही हैं।
 
कियारा की तरह दिखने और उनकी फिल्मों के डायलॉग वाले टिकटॉक बनाकर कल्पना सोशल मीडिया पर खासी लोकप्रिय हो रही हैं। कल्पना उन सोशल मीडिया सेंसेशंस में से एक हैं, जिन्होंने कई बॉलीपुड स्टार्स के क्लोन बनकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
ये भी पढ़ें
76 साल की उम्र में दिखा अजय देवगन की सास तनुजा का हॉट अंदाज, मोनोकनी में आई नजर