शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ajay devgn mother in law tanuja mukherjee monokini look viral
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 मार्च 2020 (16:26 IST)

76 साल की उम्र में दिखा अजय देवगन की सास तनुजा का हॉट अंदाज, मोनोकनी में आई नजर

76 साल की उम्र में दिखा अजय देवगन की सास तनुजा का हॉट अंदाज, मोनोकनी में आई नजर - ajay devgn mother in law tanuja mukherjee monokini look viral
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की सास और एक्ट्रेस काजोल की मां तनुजा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में 76 साल की तनुजा मुखर्जी मोनोकनी में नजर आ रही हैं। तनुजा का यह बोल्ड अंदाज देखकर हर कोई हैरान है।

 
तनुजा का यह हॉट अंदाज अपनी बेटी तनीषा मुखर्जी के 42वें बर्थडे सेलिब्रेशन पर दिखा। तनीषा मुखर्जी ने अपने बर्थडे पर एक पार्टी आयोजित की थी। इस पार्टी में उनकी क्लोज फ्रेंड्स के अलावा मां तनुजा मुखर्जी भी शामिल हुई थीं। पार्टी में तनीषा के साथ सभी लोग स्विम सूट में नजर आए। 
 
हालांकि ये पहला मौका नहीं था जब तनुजा ने इस उम्र में बोल्ड अंदाज में दिखी हो। इससे पहले भी तनीषा और तनुजा की स्विमिंग सूट में तस्वीरें सामने आ चुकी है। दोनों स्विमिंग पूल में फन करती दिखी थी।
 
ये भी पढ़ें
प्रभास की अगली फिल्म के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स ने की 'मोटी रकम' की पेशकश!