शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. prabhas upcoming film distributors big amount
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 मार्च 2020 (16:55 IST)

प्रभास की अगली फिल्म के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स ने की 'मोटी रकम' की पेशकश!

प्रभास की अगली फिल्म के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स ने की 'मोटी रकम' की पेशकश! - prabhas upcoming film distributors big amount
प्रभास स्टारर 'बाहुबली : द बिगिनिंग' (2015) और 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' (2017) भारतीय सिनेमा के लिए गेम चेंजर रहीं है। सांस्कृतिक और भाषा की बाधाओं को दरकिनारे करते हुए, दोनों फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा बिजनेस किया है।

 
अभिनेता ने एक त्रिभाषी एक्शन-थ्रिलर साहो (2019) के साथ अपनी इस सफलता को जारी रखा है। नवीनतम रिपोर्ट की माने तो उनकी दो आगामी फिल्मों के वितरण अधिकार, उनकी पिछली फिल्मों से अधिक हो सकती हैं। 
उनकी आगामी फिल्मों में से एक फिल्म की प्रोडक्शन टीम के  करीबी सूत्र ने बताया कि उत्तरी भारत में वितरकों ने क्षेत्र में उनकी पिछली फिल्मों की सफलता को देखते हुए निर्माताओं को "मोटी रकम" की पेशकश की है।
 
सूत्रों की माने तो प्रभास सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले सुपरस्टार में से एक हैं और उनके न केवल दक्षिण भारत में, बल्कि पूरे उत्तर भारत में भी उनके प्रशंसकों की संख्या अनगिनत है। उनकी फिल्में, बाहुबली और साहो बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं है और दोनों फिल्मों के हिन्दी अधिकार क्रमशः 50 करोड़ और 70 करोड़ के बड़े पैमाने पर बेचे गए थे। 
 
प्रभास के वर्तमान प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी को अभी गुप्त रखा गया है। हालांकि, इसके रिलीज होने से पहले ही, उत्तरी बाजार के विभिन्न वितरकों ने उनकी पिछली दो फिल्मों की तुलना में भारी रकम में फिल्म के अधिकार खरीदने में गहरी दिलचस्पी ली है।
 
ये भी पढ़ें
ग्रैंड इवेंट में 'बागी 3' का स्पेशल पोस्टर रिलीज करेंगे टाइगर श्रॉफ