• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. neha kakkar aditya narayan shoot for music video goa beach
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (16:56 IST)

नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण पहुंचे गोवा, म्युजिक वीडियो किया शूट

नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण पहुंचे गोवा, म्युजिक वीडियो किया शूट - neha kakkar aditya narayan shoot for music video goa beach
इंडियन आइडल 11 की जज नेहा कक्कड़ और होस्ट आदित्य नारायण इन दिनों सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ समय से दोनों की शादी की अफवाहें जोरों पर हैं। कहा जा रहा है कि नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण वैलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी को शादी करेंगे।

 
शादी की खबरों के बीच आदित्य और नेहा 'गोवा बीच' पर म्युजिक वीडियो की शूटिंग करते दिखाई दिए। नेहा कक्कड़ के भाई और संगीतकार टोनी कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें नेहा और आदित्य साथ नजर आ रहे हैं। 'गोवा बीच' म्यूजिक वीडियो 10 फरवरी को रिलीज होगी। इस एलबम में आवाज टोनी और नेहा कक्कड़ की है।
बता दें कि इंडियन आइडल 11 पिछले कुछ समय से नेहा और आदित्य की शादी का फॉर्मेट चल रहा है। आने वाले एपिसोड में नेहा और आदित्य को रोमांटिक डांस करते दिखेंगे।
 
आदित्य शो में कई बार नेहा से फ्लर्ट करते हुए नजर आ चुके हैं। बीते दिनों दोनों की शादी तय करने के लिए आदित्य के पैरेंट्स दीपा नारायण और उदित नारायण शो पर आए थे। वहीं नेहा कक्कड़ के माता-पिता ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दे दी थी। वहीं अब आदित्य के पिता उदित नारायण के दोस्त कुमार सानू ने नेहा को लाल चुनरी दी है।
 
ये भी पढ़ें
गुरदास मान के बेटे गुरीक ने रचाई कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी से शादी