शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kabir khan and sharvari kolkata promote the forgotten army
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (16:16 IST)

'द फॉरगॉटन आर्मी' के प्रमोशन के लिए कबीर खान और शर्वरी पहुंचे कोलकाता

'द फॉरगॉटन आर्मी' के प्रमोशन के लिए कबीर खान और शर्वरी पहुंचे कोलकाता - kabir khan and sharvari kolkata promote the forgotten army
कबीर खान द्वारा निर्देशित अमेजन प्राइम ओरिजिनल की सीरीज़ 'द फॉरगॉटन आर्मी' अपनी घोषणा के समय से ही देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। श्रृंखला की कहानी विश्व युद्ध के दौरान इतिहास के एक पेचीदा दौर पर केंद्रित है जहां सैनिकों के एक बड़े समूह ने स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी थी।

शो को शानदार समीक्षा और प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है, वही निर्माता दर्शकों का रुझान बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इस बात की गवाही यह है कि श्रृंखला के प्रसारित होने के बाद भी, निर्देशक कबीर खान और अभिनेत्री शर्वरी वाघ ने अपने शो को बढ़ावा देने और दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए कोलकाता शहर का दौरा किया था।
 
तस्वीरों में कबीर खान और शर्वरी वाघ मुस्कुराते हुए 'द फॉरगोटन आर्मी' के बैनर के साथ ट्रेन पर पोज करते हुए नज़र आ रहे है। समीक्षा को ध्यान में रखें तो, श्रंखला दर्शकों के बीच पहले से ही हिट साबित हो रही है। दर्शक वास्तविकता की सराहना कर रहे हैं और तथ्यों को श्रृंखला में बरकरार रखा गया है और प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए वास्तविक सेट का निर्माण किया गया है।
 
कबीर खान द्वारा निर्मित और निर्देशित, द फॉरगॉटन आर्मी अब अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर छाई शाहरुख की बेटी सुहाना खान की तस्वीर, दोस्त संग पार्टी करती आईं नजर