टाइगर श्रॉफ ने पिता जैकी श्रॉफ को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, लिखा स्पेशल पोस्ट
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जैकी श्रॉफ 1 फरवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। सभी जानते है कि जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ की बॉन्डिंग कितनी ज्यादा अच्छी है। टाइगर ने अपने पापा जैकी श्रॉफ के जन्मदिन पर उनकी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए एक स्पेशल नोट लिखा है।
टाइगर ने अपने पापा जैकी श्रॉफ को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'शायद आपकी तरह शांत, प्रतिभाशाली, गुड लुकिंग, सरल, प्यार करने वाला मैं कभी नहीं होंगा। लेकिन एक चीज का मुझे यकीन है कि जितना मुझे आपके ऊपर गर्व है आपको मुझपर नहीं होगा। पापा जन्मदिन की शुभकामनाएं।'
जैकी श्रॉफ का नाम बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार है जिन्होंने अपनी एक्टिंग से पहचान बनाई है। जैकी श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत छोटी उम्र में ही कर दी थी। इनकी पहली फिल्म 'स्वामी दादा' थी जहां इन्होंने छोटी सी भूमिका निभाई थी। 'स्वामी दादा' के बाद फिल्म निर्माता सुभाष घई ने इन्हें अपनी फिल्म 'हीरो' ऑफर की, जिसमें जैकी ने मवाली की भूमिका निभाई थी।
जैकी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चें बेटा टाइगर और बेटी कृष्णा श्रॉफ हैं। बेटे टाइगर श्रॉफ साल 2014 में फिल्म हिरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बता दे कि टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म बागी 3 में दोनों पिता और बेटे साथ काम करते हुए नजर आएंगे।