शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amy jackson enjoying rain in bikini birthday post viral
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (15:15 IST)

बर्थडे पर एमी जैक्सन ने फैंस को दिया खास तोहफा, बोल्ड तस्वीर शेयर कर लिखा यह पोस्ट

बर्थडे पर एमी जैक्सन ने फैंस को दिया खास तोहफा, बोल्ड तस्वीर शेयर कर लिखा यह पोस्ट - amy jackson enjoying rain in bikini birthday post viral
एमी जैक्सन फिल्‍मों में भले ही कम नजर आती हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्‍सर अपनी तस्‍वीरें और विडियोज शेयर करती हैं। एमी जैक्सन ने 31 जनवरी को अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है।


एमी ने अपने बर्थडे पर फैंस के लिए एक खास पोस्ट लिखी है। पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी एक बोल्ड तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में वह बिकिनी पहन कर बारिश का मजा लेती नजर आ रही हैं।


Photo : Instagram
तस्वीर को शेयर करते हुए एमी ने लिखा, सुबह जगना और बस अपने बेटे को पास सोए हुए देखना एक दिव्य अनुभव है। अपने दोनों पैरों पर चलकर बाहर जाना और अपने दोनों कानों से समंदर की लहरों की आवाज सुनना भी एक दिव्य अनुभव है। अपने सबसे अच्छे दोस्तों और परिवार से बात कर पाना और उन्हें ये बता पाना कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं एक दिव्य अनुभव है। 
अगर आप आज सुबह उठे और आपने ठीक से सांस ली तो आप जीवन में जीत रहे हैं। उस सबके साथ जो इस दुनिया में अभी हो रहा है। उस हिसाब से एक और नए दिन आपका जी पाना एक तोहफा है।

मैं इस दुनिया में अपने 28वें साल में प्रवेश कर रही हूं एक पूरी तरह से नए नजरिए के साथ और एक दिल जो पूरी तरह आभार से भरा हुआ है और मैं शुरुआत करने जा रही हूं एक रेन डांस से। हां, मेरे बर्थडे पर बरसात हो रही है और सूरज की एक किरण भी नजर नहीं आ रही अच्छी बात ये है कि पौधे बहुत खुश हैं।
 
बता दें कि एमी जैक्सन इन दिनों अपने बेटे संग टाइम स्पेंड कर रही हैं। उन्होंने बीते साल 23 सितंबर को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। एमी ने शादी से पहले ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बेबी प्लान किया था। एमी ने अब तक कई तमिल, तेलुगू और हिन्दी फिल्मों में काम किया है। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्‍म 'एक दीवाना था' थी जो 2012 में रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें
फिल्म 'मलंग' में रोमांस के साथ दिखेगा आदित्य रॉय कपूर का दमदार एक्शन