गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Fast And Furious 9, Trailer of F9, Release Date of Fast And Furious, Raadhe, Salman Khan, Eid Release
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (13:15 IST)

ईद पर सलमान खान की 'राधे' को टक्कर देगी फास्ट एंड फ्यूरियस 9, धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

ईद पर सलमान खान की 'राधे' को टक्कर देगी फास्ट एंड फ्यूरियस 9, धमाकेदार ट्रेलर रिलीज - Fast And Furious 9, Trailer of F9, Release Date of Fast And Furious, Raadhe, Salman Khan, Eid Release
फास्ट एंड फ्यूरियस 9 का इंतजार भारत में भी बेसब्री से हो रहा है और फिलहाल फैंस को ट्रेलर देख कर ही काम चलाना होगा।



फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार है। ट्रेलर देख समझ आता है कि फिल्म में वो सब है जो इस सीरिज की फिल्म से दर्शक उम्मीद रखते हैं। 
 
बेहताशा एक्शन, तेज गति से भागती कार, उम्दा कार चेजि़ंग सीन की झलक ट्रेलर में देखने को मिलती है। साथ ही कहानी भी दमदार हो सकती है। 


 
यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु में ईद पर रिलीज होगी। 22 मई 2020 रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है। 
 
ईद पर सलमान खान की 'राधे' भी आ रही है। राधे को एफ 9 जोरदार टक्कर देगी ये बात निश्चित है। देसी सलमान का मुकाबला विदेशी विन डीज़ल है। 


 
विन डीज़ल और इस सीरिज के दीवाने भारत में भी बहुत है इसलिए यह टक्कर जोरदार होने की उम्मीद है। इस एक्शन-थ्रिलर का निर्देशन जस्टिन लीन ने किया है। 
ये भी पढ़ें
इन 3 की बातें हर औरत मानती है : यह है आज का सबसे चुटीला चुटकुला