गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Thappad, Taapsee Pannu, Trailer of Thappad, Anubhav Sinha
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (13:46 IST)

थप्पड़ का ट्रेलर रिलीज, तापसी पन्नू की एक ओर पॉवरफुल फिल्म की झलक

थप्पड़ का ट्रेलर रिलीज, तापसी पन्नू की एक ओर पॉवरफुल फिल्म की झलक - Thappad, Taapsee Pannu, Trailer of Thappad, Anubhav Sinha
तापसी पन्नू उन कलाकारों में से हैं जिनकी फिल्म बेहद पॉवरफुल और मजबूत कंटेंट वाली होती है। अनुभव सिन्हा ने उन्हें लेकर 'थप्पड़' बनाई है जिसका ट्रेलर आज रिलीज हुआ है। 
 
अनुभव सिन्हा की "थप्पड़" के पहले लुक पोस्टर ने ही माहौल बना दिया था, जहां पोस्टर पर लिखी लाइन 'थप्पड़: बस इतनी सी बात?' के साथ तापसी ने एक मजबूत संदेश दिया था और अब फिल्म के निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है और यह निश्चित रूप से सोचने पर मजबूर कर देने वाली फिल्म है।


 
अभिनेत्री तापसे पन्नू ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर साझा किया है और लिखती है,"Haan bas EK THAPPAD ..... par nahi maar sakta! 
 
ट्रेलर में तापसी पन्नू द्वारा अभिनीत एक महिला का सफ़र दिखाया गया है, जो अपने पति द्वारा घरेलू हिंसा का शिकार होने के बाद न्याय की लड़ाई लड़ती है। 
 
 
फिल्म में तापसी पन्नू, रत्ना पाठक शाह, मानव कौल, दीया मिर्जा, तन्वी आज़मी और राम कपूर जैसे कलाकार हैं। 
 
"आर्टिकल 15" के बाद, अनुभव सिन्हा एक और बेहतरीन फिल्म लेकर आ रहे हैं।
 
अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार द्वारा निर्मित और तापसी पन्नू द्वारा अभिनीत "थप्पड़" 28 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
बिकिनी में तस्वीर शेयर कर इलियाना डिक्रूज बोलीं, मुझे थोड़े विटामिन सी की जरूरत