स्ट्रीट डांसर 3डी बॉक्स ऑफिस पर हुई धड़ाम, पहले सप्ताह में मात्र 56.77 करोड़ का कलेक्शन
फ्लाइंग जट्ट और रेस 3 जैसी असफल फिल्म देने वाले निर्देशक रेमो डिसूजा की ताजा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' भी दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है। पहले सप्ताह में यह फिल्म मात्र 56.77 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई।
एबीसीडी और एबीसीडी 2 में जो बात रेमो दिखा चुके थे उसी बासी कड़ी को उबाल कर उन्होंने फिर पेश कर दिया, लेकिन दर्शक होशियार निकले और फौरन समझ गए।
स्ट्रीट डांसर 3डी न वीकेंड पर अच्छा कर पाई और न ही वीकडेज़ में। मल्टीप्लेक्स के दर्शकों को यह बिलकुल पसंद नहीं आई। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा।
स्ट्रीट डांसर 3डी ने पहले सप्ताह में शुक्रवार 10.26 करोड़, शनिवार 13.21 करोड़, रविवार 17.76 करोड़, सोमवार 4.65 करोड़, मंगलवार 3.88 करोड़, बुधवार 3.58 करोड़ और गुरुवार को 3.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सात दिनों का कुल कलेक्शन रहा 56.77 करोड़ रुपये जो कि फिल्म की लागत को देखते हुए बहुत कम है।
जिस तरह से फिल्म ने अब तक प्रदर्शन किया है उसे देख लग रहा है कि अब 75 करोड़ का लाइफ टाइम बिजनेस भी फिल्म के लिए मुश्किल हो गया है।
वरुण धवन को झटका
तीन साल से वरुण धवन ने बड़ी हिट फिल्म नहीं दी है और स्ट्रीट डांसर 3डी की नाकामयाबी उनके लिए करारा झटका है। इस फिल्म से उन्हें बहुत उम्मीद थी जो पूरी नहीं हुई। दूसरी ओर वरुण के फैंस भी उन्हें एक कमजोर फिल्म में देख निराश हुए।