सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ratna pathak shah to play the role of ranveer singhs mother in film jayeshbhai jordaar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (12:54 IST)

'जयेशभाई जोरदार' में यह एक्ट्रेस निभाएंगी रणवीर सिंह की मां का किरदार

'जयेशभाई जोरदार' में यह एक्ट्रेस निभाएंगी रणवीर सिंह की मां का किरदार - ratna pathak shah to play the role of ranveer singhs mother in film jayeshbhai jordaar
फिल्म '83' की शूटिंग पूरी करने के बाद रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' की तैयारी में जुट गए हैं। यशराज फिल्म्स की इस फिल्म में रणवीर सिंह, जयेशभाई जोरदार नाम के एक गुजराती व्यक्ति की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

 
इस फिल्म में रणवीर सिंह के पिता के रोल के लिए बोमन ईरानी को कास्ट किया गया था वहीं अब उनकी मां के लिए भी एक्ट्रेस को फाइनल कर लिया है। खबर है कि फिल्म में रणवीर की मां का रोल एक्ट्रेस रत्ना पाठक निभाएंगी।
खबर है कि इस फिल्म से डेब्यू कर रहे डायरेक्टर दिव्यांग ठाकुर रत्ना पाठक को फिल्म में लेने के लिए बहुत उत्साहित थे। वे रत्ना को उनके थिएटर के दिनों से ही पसंद करते थे।

इस प्रोजेक्ट से जुड़ने को लेकर रत्ना का कहना है कि कुछ महीनों पहले एक यंग एक्टर मेरे पास एक स्क्रिप्ट लेकर आया था। कोई एक्टर फिल्म बनाता है तो मामला थोड़ा ट्रिकी हो जाता है। जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी थी तो थोड़ी कॉशियस थी लेकिन स्क्रिप्ट खत्म होते- होते मुझे बहुत मजा आने लगा। न सिर्फ इस कहानी में मैसेज था बल्कि यह दिल को भी छूती है। यह ऐसे इश्यूज पर बात करती है जो मेरे दिल के करीब हैं।

रत्ना पाठक पिछली बार फिल्म लिपस्ट‍िक अंडर माई बुर्का, कपूर एंड सन्स में नजर आईं थी। उन्होंने गोलमाल 3, खूबसूरत, जाने तू या जाने ना आदि फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी दिखाई है।
 
बता दें कि इस फिल्म में शालिनी पांडे रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के तहत हो रहा है। फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है।
ये भी पढ़ें
237.87 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ सुपरहिट हुई तान्हाजी द अनसंग वॉरियर