मंगलवार, 29 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mahavatar Narsimha box office collection Rs 11 25 crore It collected on opening weekend
Last Modified: सोमवार, 28 जुलाई 2025 (15:17 IST)

महावतार नरसिम्हा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, ओपनिंग वीकेंड पर किया इतना कलेक्शन

Film Mahavatar Narsimha
क्लीम प्रोडक्शंस की 'महावतार नरसिम्हा' जिसे होम्बले फिल्म्स ने पेश किया है, सच में इतिहास रच रही है। इस फिल्म ने दर्शकों के दिल को छू लिया है और बड़ी तादाद में लोग इसे सिनेमाघरों में देखने जा रहे हैं। जैसे-जैसे लोगों का प्यार बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे फिल्म की कमाई भी तेजी से बढ़ रही है। 
 
रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार से लेकर रविवार तक के पहले वीकेंड में फिल्म की कमाई में 400% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। महावतार नरसिम्हा हिंदी बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है, बल्कि ये 2025 की एक और सरप्राइज हिट बनकर उभरी है। 
 
शुक्रवार को फिल्म ने 1.35 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली, फिर शनिवार को 150% की बढ़त के साथ 3.25 करोड़ रुपए कमाए, और रविवार को इसमें फिर 110% की छलांग लगाते हुए 6.50 करोड़ से 7.00 करोड़ रुपए की कमाई की। हिंदी में महज 3 दिनों में महावतार नरसिम्हा का कुल कलेक्शन अब 11.35 करोड़ पहुंच गया है, और ये फिल्म उत्तर भारत में लंबी थिएट्रिकल दौड़ के लिए तैयार दिख रही है।
 
महावतार नरसिम्हा की ज़बरदस्त बढ़त की वजह से पब्लिक डिमांड बढ़ गई है, और इसी वजह से इसके शोज़ की संख्या भी बढ़ा दी गई। शुक्रवार को फिल्म हिंदी में 800 शोज़ के साथ रिलीज़ हुई थी, शनिवार को ये बढ़कर 1,100 हो गए और रविवार को ये आंकड़ा 2,000 शोज़ तक पहुंच गया। 
 
खास बात ये है कि महावतार नरसिम्हा 2005 में आई हनुमान के बाद पहली ऐसी एनिमेटेड फिल्म बन गई है जिसे हिंदी बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी सफलता मिली है और ये शायद पहली एनिमेटेड सुपरहिट फिल्म भी बन सकती है। महावतार नरसिम्हा ने दर्शकों, खासकर बच्चों के दिलों में खास जगह बना ली है, जो आमतौर पर विदेशी कार्टून फिल्मों की तरफ ज्यादा ध्यान देते हैं। लेकिन इस फिल्म की पौराणिक कहानी ने मेट्रो शहरों से लेकर छोटे शहरों तक पूरे परिवार को छू लिया है। 
 
होम्बले फिल्म्स द्वारा बनाई गई इस फिल्म ने शुक्रवार से रविवार तक कमाई में 400% की जोरदार बढ़त देखी, जो आज के समय में बहुत कम देखने मिलता है। ये सफलता हिंदी मार्केट में होम्बले फिल्म्स के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है। इससे पहले भी वो KGF, KGF 2, सलार और कंतारा जैसी बड़ी हिट फिल्में दे चुके हैं। अब जब इस साल के आखिर में कंतारा: चैप्टर 1 आने वाली है, तो ये साफ है कि उनका सफर लगातार तरक्की की ओर बढ़ रहा है।
 
खास बात ये है कि महावतार नरसिम्हा की सोमवार की कमाई उसके शुक्रवार से ज्यादा रहने की उम्मीद है, जो ये दिखाता है कि लोगों को फिल्म बहुत पसंद आ रही है। सिर्फ तीन दिनों में ये फिल्म हिट बन चुकी है, और अब धीरे-धीरे सुपरहिट की ओर बढ़ रही है। अगर यही रफ्तार बनी रही, तो ये फिल्म जल्द ही ब्लॉकबस्टर बन सकती है। वीकेंड की कमाई ने तो इसे पहले से ही एक 'एपिक ब्लॉकबस्टर' बनने की ओर बढ़ा दिया है।
 
होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइज़ी की आधिकारिक लाइनअप भी जारी की है, जो अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा बताएगी। इस यूनिवर्स की शुरुआत होगी महावतार नरसिम्हा (2025) से, इसके बाद आएंगे महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037)।
 
'महावतार नरसिम्हा' का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है। होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर, जो अपनी आकर्षक कंटेंट के लिए जानी जाती है, यह पार्टनरशिप अलग अलग एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स के जरिए एक सिनेमाई मास्टरपीस पेश करने का लक्ष्य रखती है। 
ये भी पढ़ें
संजय दत्त की फैन ने मरने से पहले उनके नाम कर दी थी 72 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी, एक्टर ने बताया उन पैसों का क्या किया