1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Hrithik Roshan NTR India First oath goes viral War 2 trailer dialogue penned by Aditya Chopra and Shridhar Raghavan
Last Modified: सोमवार, 28 जुलाई 2025 (12:27 IST)

या तो मरूंगा.. या मारूंगा, वॉर 2 के ट्रेलर रिलीज के बाद वायरल हुई इंडिया फर्स्ट शपथ

India First Oath
यशराज फिल्म्स ने इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्म में दो सिनेमा दिग्गज रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर आमने-सामने हैं, जो एक बेहद आक्रामक और जानलेवा जंग में भिड़ते नजर आ रहे हैं। सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए यह एक जबरदस्त एक्शन ड्रामा साबित होने जा रहा है।
 
जैसे ही ट्रेलर रिलीज़ हुआ, इंटरनेट पर सनसनी मच गई और दर्शकों ने इसे भरपूर प्यार दिया। यह पहली सच्ची "पैन इंडिया" फिल्म मानी जा रही है, जिसमें उत्तर और दक्षिण भारत के दो सुपरस्टार्स साथ आ रहे हैं। लेकिन ट्रेलर से जो सबसे ज्यादा वायरल हुआ है, वो है वो शपथ जिसे रितिक और एनटीआर भारत को बचाने की कसमें खाते हुए लेते हैं।
 
वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स के हेड राइटर श्रीधर राघवन ने खुलासा किया, आदि (आदित्य चोपड़ा) बिल्कुल स्पष्ट थे कि वो नहीं चाहते थे कि वॉर 2 का कोई भी कथानक ट्रेलर में सामने आए। इसलिए हमने एक काल्पनिक शपथ तैयार की, जो ये एजेंट्स अपनी गुप्त सेवा में भर्ती के दौरान लेते हैं। इस शपथ में वही नाटकीयता और तीव्रता है, जो इस फिल्म की कहानी में है।
 
उन्होंने आगे कहा, जैसे ट्रेलर में देखा जा सकता है, रितिक और एनटीआर एक-दूसरे के प्रतिबिंब हैं – दोनों असाधारण और प्रचंड योद्धा हैं, जो भारत की रक्षा के लिए समर्पित हैं। लेकिन सवाल उठता है – ये दोनों एक-दूसरे से क्यों लड़ रहे हैं? ऐसा क्या हुआ कि दो महाशक्तियां एक-दूसरे के खिलाफ हो गईं? हमने रहस्य बनाए रखने और रोमांच बढ़ाने की कोशिश की है।
 
श्रीधर ने आगे ट्रेलर में ज़िक्र किए गए एक अहम पहलू 'इंडिया फ़र्स्ट' पर भी रोशनी डाली। उन्होंने कहा, इंडिया फ़र्स्ट वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स के हर एजेंट की प्रेरणा शक्ति रही है। इस बार हमने इसे एक आदर्श वाक्य की तरह रखा है क्योंकि यह वॉर 2 में केंद्रीय भूमिका निभाता है। अब से ‘इंडिया फ़र्स्ट’ हर एजेंट का युद्धघोष होगा।
 
यश राज फ़िल्म्स इस फिल्म के प्रमोशन के जरिए ‍रितिक रोशन और एनटीआर के सिनेमा में 25 वर्षों की विरासत का जश्न मना रहा है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा है और 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं।
 
वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की पूरी शपथ:
मैं शपथ लेता हूं -
कि मैं अपना नाम, अपनी पहचान, अपना घर, परिवार
सब त्याग कर एक साया बन जाऊंगा।
एक गुमनाम… बेनाम… अनजान साया।
 
मैं शपथ लेता हूँ -
मैं वो सब करूँगा…
जो कोई और नहीं कर सकता।
जो जंग कोई नहीं लड़ सकता…
वो मैं लड़ूंगा।
 
हर दोस्त, हर साथी, हर उस चेहरे से मुंह मोड़ लूंगा
जिसे कभी प्यार किया।
और पलट कर कभी पीछे नहीं देखूंगा।
अच्छाई-बुराई, सही-गलत, पाप-पुण्य की हर
लकीर को मिटा दूंगा।
 
मैं वो बलिदान दूंगा जिसका कोई गवाह नहीं होगा।
जिसकी क़ीमत मैं अपनी जान से… या फिर आत्मा से चुकाऊंगा।
अब मैं इंसान नहीं, सिर्फ़ एक हथियार हूं…
जंग का हथियार – या तो मारूंगा या मरूंगा।
डेथ बिफोर डिस हॉनर 
सर्विस बीफोर सेल्फ 
इंडिया फर्स्ट 
ये भी पढ़ें
इस हीरो के चक्कर में बर्बाद हुआ था आयशा जुल्का का करियर!