1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 25 ips officers visit aamir khans residence video goes viral
Last Modified: सोमवार, 28 जुलाई 2025 (10:52 IST)

आमिर खान के घर अचानक पहुंची 25 आईपीएस अधिकारियों की टीम, सोशल मीडिया पर मची खलबली

Aamir Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान बीते कुछ समय से फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियों में थे। लेकिन अब वह एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं। आमिर के मुंबई के बांद्रा स्थित घर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें पुलिस की गाड़ियां उनके घर से निकलती दिख रही हैं। 
 
बताया जा रहा है कि करीबन 25 आईपीएस अधिकारी आमिर खान के घर पहुंचे थे। दावा किया जा रहा है कि आईपीएस अधिकारियों की टीम आमिर खान से मिलने पहुंची थी। हालांकि आमिर या उनकी टीम की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 
 
खबरों के अनुसार जब न्यूज 18 ने आमिर खान की टीम से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने चौंकाने वाला बयान देते हुए बताया कि उन्हें पुलिस अधिकारियों के अचानक आने की वजह पता नहीं है। उन्होंने कहा, 'अभी हम भी आमिर से जानने की कोशिश कररहे हैं।' 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर की हालिया रिलीज फिल्म 'सितारे जमीन पर' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। बताया जा रहा है कि वह अब भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहब फाल्के के जीवन पर बनने वाली बायोपिक में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
विनीत कुमार सिंह बने पिता, पत्नी रुचिरा ने दिया बेटे को जन्म