मंगलवार, 29 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. medha rana joins border 2 opposite varun dhawan
Last Modified: सोमवार, 28 जुलाई 2025 (14:19 IST)

बॉर्डर 2 में हुई मेधा राणा की एंट्री, वरुण धवन के अपोजिट आएंगी नजर

Film Border 2
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और सोनम बाजवा नजर आने वाली हैं। वहीं अब 'बॉर्डर 2' में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। 
 
एक्ट्रेस मेधा राणा भी 'बॉर्डर 2' का हिस्सा बन गई हैं। वह फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी। इसकी जानकरी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। 
 
मेकर्स ने मेधा राणा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हर कहानी को अपने किरदार मिलते हैं। हमें बॉर्डर 2 परिवार में वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका में मेधा राणा का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। साहस और देशभक्ति की एक यादगार गाथा के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में 23 जनवरी, 2026 को दस्तक दे रही है।'
 
मेधा राणा 'बॉर्डर 2' से पहले इश्क इन द एयर, फ्राइडे नाइट प्लान और लंदन फाइल्स में काम कर चुकी हैं। वह अरमान मलिक के म्यूजिक वीडियो 'बरसात में भी नजर आ चुकी हैं। मूल रूप से बेंगलुरु की रहने वाली मेधा ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था। 
 
'बॉर्डर 2' की बात करें तो यह साल 1997 में जेपी दत्ता निर्देशित फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है। 'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, वहीं इस फिल्म को जेपी दत्ता, निधि दत्ता, भूषण कुमार और किशन कुमार प्रोड्य़ूस कर रहे हैं। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
आमिर खान के घर क्यों पहुंचे थे 25 आईपीएस ऑफिसर? वजह आई सामने