• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. saif ali khan says he is lucky to have kareena kapoor in his life
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (17:50 IST)

करीना कपूर को लाइफ में पाकर खुद को खुशकिस्मत मानते हैं सैफ अली खान

करीना कपूर को लाइफ में पाकर खुद को खुशकिस्मत मानते हैं सैफ अली खान - saif ali khan says he is lucky to have kareena kapoor in his life
सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के परफेक्ट कपल माने जाते हैं। दोनों समय-समय पर मिनी वेकेशंस पर भी जाते रहते हैं। इस साल की शुरुआत दोनों ने स्विट्जरलैंड में की थी।

सैफ अली खान ने बताया कि वह बहुत लकी हैं कि करीना उनके जीवन में हैं। वह दोस्ती और रिश्तों को काम से अलग रखती है। चाहे खाना बनाना हो, घर पर दोस्तों के साथ मस्ती करनी हो, किसी भी देश में कॉटेज रेंट करनी हो या साथ में कोई भी छोटी-छोटी चीजें, साथ में बिताया गया क्वॉलिटी टाइम काफी मायने रखता है।

सैफ ने बताया कि उन दोनों में कुछ समानताएं और कुछ डिफरेंसेज हैं लेकिन यह चीज दोनों में कॉमन है। वे दोनों काम करना पसंद करते हैं लेकिन यह ऑब्सेशन नहीं है। 
 
सैफ अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जवानी जानेमन' के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसमें वह तब्बू और पूजा बेदी की बेटी अलाया के साथ दिखाई देंगे। वहीं करीना कपूर की फिल्म 'गुड न्यूज' रिलीज हो चुकी है और इसने 200 करोड़ क्लब में एंट्री भी कर ली है।
 
ये भी पढ़ें
बाबूजी धीरे चलना, प्याज से जरा संभलना : प्याज के नगमे लोटपोट कर देंगे