बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. taapsee pannu shares when she was molested in gurudwara
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (16:40 IST)

गुरुद्वारे में तापसी पन्नू के साथ शख्स ने की छेड़छाड़ करने की कोशिश तो एक्ट्रेस ने ऐसे सिखाया सबक

Taapsee Pannu
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी जबरदस्त एक्टिंग, फिल्मों और अपने बेबाक विचारों के लिए खूब जानी जाती हैं। अभिनेत्री इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में तापसी ने बताया कि कैसे उनके साथ गुरुद्वारे में छेड़छाड़ हुई जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया।


तापसी हाल ही में करीना कपूर खान के रेडियो टॉक शो 'वॉट विमेन वॉन्ट' में बतौर गेस्ट शिरकत करने के लिए पहुंची। इसी शो पर तापसी ने इस हैरान कर देने वाली घटना का जिक्र किया।
तापसी पन्नू ने कहा, 'गुरुपर्व के दौरान हम गुरुद्वारा जाया करते थे और मुझे याद है कि इसके बगल में कई सारे स्टॉल हुआ करते थे, जिसमें बाहर के लोगों को भोजन परोसा जाता था। यहां इतनी भीड़ होती थी कि कई बार लोग आपस में टकरा भी जाते थे। इस घटना से पहले भी मेरे साथ कुछ अजीब हरकतें हुई थीं, लेकिन इस बार जब मैं भीड़ में जा रही थी तो मुझे पहले से ही ऐसा लग रहा था कि कुछ गलत होने वाला है।'
 
तापसी ने कहा, मैं इसके लिए मानसिक रूप से तैयार थी और तभी मुझे लगा कि कोई आदमी मुझे पीछे से छूने की कोशिश कर रहा है और फिर मैंने महसूस किया कि ऐसा दोबारा हुआ। इसके बाद मैंने तुरंत इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मैंने उसकी उंगली को पकड़कर उसे मरोड़ दिया और वहां से जल्दी हट गई।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी इन दिनों भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' पर काम कर रही हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है। आखिरी बार तापसी फिल्म 'सांड की आंख' में दिखाई दी थीं।
ये भी पढ़ें
भूषण कुमार के साथ मिलकर 'एक विलेन 2' को प्रोड्यूस करेंगी एकता कपूर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म