सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. assistant teacher obscene comment on facebook about shabana azmi suspended
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (15:33 IST)

अध्यापिका को भारी पड़ा शबाना आजमी पर टिप्पणी करना, निलंबित

Shabana Azmi
बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी को लेकर सोशल मीडिया पर ग्रेटर नोएडा की एक महिला शिक्षिका को अपनी ही टिप्पणी भारी पड़ गई है। सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने के मामले में जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने अनुशासनहीनता और उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के उल्लंघन पर यह कार्रवाई की है। उन्होंने मामले की जांच एबीएसए दादरी शिक्षा विकास खंड हेमेंद्र सिंह को सौंपी है। 
बालमुकुंद प्रसाद ने कहा, 'दादरी में खगोड़ा विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका ने फेसबुक पर सड़क हादसे में घायल शबाना आजमी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनकी यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 का सरासर उल्लंघन है, फलस्वरूप उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
 
बता दें कि शबाना आजमी मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बीते दिनों हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। अभिनेत्री की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। गहन देखरेख में उनका इलाज जारी है।
 
ये भी पढ़ें
जवानी जानेमन में अपने किरदार के बारे में अलाया ने बताई खास बात