बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ekta kapoor and bhushan kumar produce ek villain 2 film release on 8 jan 2021
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (16:57 IST)

भूषण कुमार के साथ मिलकर 'एक विलेन 2' को प्रोड्यूस करेंगी एकता कपूर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Ekta Kapoor
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक और सीक्वल फिल्मों का दौर चल रहा है। अब सीक्वल फिल्मों की लिस्ट में एक नाम और जुड़ने जा रहा है। एकता कपूर और भूषण कुमार ने साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हाथ मिलाया है।

 
मोहित सूरी इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। वहीं डायरेक्टर प्रोड्यूसर एकता कपूर और टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार साथ मिलकर एक विलेन के सीक्वल को प्रोड्यूस करेंगे।
एकता कपूर ने इस फिल्म की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की है। एकता कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, सबसे पहले कहिए- जय माता दी। साल 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म एक विलेन का दूसरा पार्ट भूषण कुमार के साथ शुरू कर रहे हैं। दूसरा इंस्टॉलमेंट 8 जनवरी 2021 को रिलीज होगा।

'एक विलेन 2' अगले साल 8 जनवरी को रिलीज होगी। खबरों के अनुसार फिल्म में जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर नजर आने वाले हैं। खबरों के मुताबिक दोनों ही एक्टर इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने वाले हैं। हालांकि एक्ट्रेस का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है।
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म एक विलेन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर के अलावा रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में नजर आए थे। ये एक इन्टेंस लव स्टोरी के साथ बदले की कहानी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 13 : माहिरा-पारस से भिड़े शहनाज गिल के भाई, हाथापाई की आई नौबत