शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan writes poetry after india defeated new zealand
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (14:44 IST)

टीम इंडिया की जीत से अमिताभ बच्चन बेहद खुश, सोशल मीडिया पर लिख डाली कविता

टीम इंडिया की जीत से अमिताभ बच्चन बेहद खुश, सोशल मीडिया पर लिख डाली कविता - amitabh bachchan writes poetry after india defeated new zealand
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का क्रिकेट प्रेम किसी से छुपा नहीं है। अमिताभ अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट करते नजर आते हैं। हाल ही में एक बार फिर अमिताभ का क्रिकेट प्रेम तब देखने को मिला जब वेलिंगटन में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के चौथे टी-20 मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की।

भारतीय टीम की जीत से अमिताभ बच्चन काफी खुश हुए और अपनी उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक खास कविता लिख दी। अमिताभ ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए लिखा कि, ‘New Zealand गेंद बल्ला खेलें, खेलें भारत संग, तीन शून्य, से हार चुके हैं, फिर भी उड़ें न रंग, दुई बार एक के बाद एक हैं खेलें, सूपर ओवर, भैया, दूनहि बार पछाड़ दिए हैं- अब बोलें, हाई हाई दैइया।'
अमिताभ बच्चन की ये कविता सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसे लोग खुब पसंद कर रहे हैं। इस कविता पर फैंस मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही रणबीर और आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह गुलाबो सिताबो, चेहरे और झुंड में भी दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें
पंगा की निर्देशक अश्विनी बनाना चाहती हैं कंगना रनौट की बायोपिक