समलैंगिक विवाह पर कुछ ऐसा बोल गए आयुष्मान खुराना, मांगना पड़ी माफी
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना जल्द ही फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के जरिए वह पहली बार गे का किरदार निभाते दिखेंगे। इन दिनों आयुष्मान इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है।
हाल ही में आयुष्मान ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर माफी मांगनी पड़ी। दरअसल, आयुष्मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमें इस बात पर गर्व है कि हम एक समुदाय को सपोर्ट कर रहे हैं। हमारा देश इतना प्रगतिशील है कि हमने समलैंगिक विवाह को कानूनी बनाया है।
आयुष्मान के इस बयान से सभी हैरान थे। कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। आयुष्मान को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने ट्वीट करके तुरंत माफी मांग ली।
A genuine slip here though I really wish same-sex marriages get legal in India https://t.co/4NmPGMedx5
आयुष्मान ने ट्वीट किया, 'यहां मुझसे कहने में गलती हुई है, हालांकि मैं उम्मीद करता हूं कि समलैंगिक विवाह भारत में वैध हो जाएं।'
बता दें कि 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को आपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया। लेकिन समलैंगिक विवाह को कानुनी मान्यता नहीं दी है, जो आयुष्मान ने अपने बयान में कह दिया था।
फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में गे लव स्टोरी दिखाई गई है। इस फिल्म में आयुष्मान के लव इंटरेस्ट का रोल जीतेन्द्र कुमार निभा रहे हैं। आयुष्मान के अलावा इस फिल्म में नीना गुप्ता और गजराज राव एक बार फिर साथ दिखाई देंगे। हितेश केवल्या ने निर्देशन में बनी यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।