मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aditya roy kapur action in film malang
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (15:32 IST)

फिल्म 'मलंग' में रोमांस के साथ दिखेगा आदित्य रॉय कपूर का दमदार एक्शन

Aditya Roy Kapur
बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर अब तक फिल्मों में रोमांटिक अवतार में नजर आए हैं, लेकिन जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'मलंग' में एक्शन अवतार में नजर आएंगे। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही है, हमें दमदार एक्शन दृश्यों की झलक देखने मिल रही हैं जिसे अभिनेता पर्दे पर पेश करने के लिए तैयार हैं।

 
मलंग आदित्य रॉय कपूर की पहली एक्शन फिल्म है जिसके लिए अभिनेता ने कठिन ट्रेनिंग ली है। फिल्म में आदित्य और अनिल कपूर के बीच प्रमुख एक्शन सीक्वेंस देखने मिलेंगे, जिसमें वह एक पुलिसकर्मी की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। 
आदित्य फिल्म में कुछ अविश्वसनीय स्टंट करते हुए नजर आएंगे और उनका फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन इस बात का प्रमाण है कि अभिनेता ने एक एक्शन-हीरो बनने के लिए कितनी कठोर मेहनत की है।
 
मलंग ने अपनी कहानी के साथ युवाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है। वही, आदित्य और दिशा के पहले पोस्टर ने सम्पूर्ण सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था और फिल्म के ट्रेलर में प्रमुख जोड़ी की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया है जो जमकर ट्रेंड करते हुए नज़र आया। यही नहीं, आदित्य के एक्शन अवतार ने मलंग को अधिक रोमांचक बना दिया है।
 
मलंग 7 फरवरी 2020 में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित है।
ये भी पढ़ें
टाइगर श्रॉफ ने पिता जैकी श्रॉफ को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, लिखा स्पेशल पोस्ट