• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prime video web series panchayat season 4 official trailer out
Last Modified: बुधवार, 11 जून 2025 (15:34 IST)

पंचायत सीजन 4 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, फुलेरा गांव में दिखा चुनावी घमासान

Panchayat Season 4 Trailer
टीवीएफ की पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' के पीछले तीनों सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फैंस लंबे समय से 'पंचायत' सीजन 4 का इंतजार कर रहे हैं। वही अब मेकर्स ने 'पंचायत 4' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस बार फुलेरा में चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है। 
 
2 मिनट 38 सेकंड के ट्रेलर में मंजू देवी की टीम और क्रांति देवी की टीम चुनावी मैदान आमने-सामने है। दोनों जीत के लिए जी-जान लगा रही है। दोनों के बीच जुबानी जंग से लेकर हाथापाई तक देखने को मिल रही है। इन सबके बीच सचिव जी फंसे हुए हैं। 
 
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे फुलेरा गांव इस बार चुनावी घमासान का मैदान बनने वाला है। रैली के गीत, बड़े-बड़े वादे और ज़बरदस्त प्रचार के साथ पूरा गांव जैसे किसी मेले में बदल गया है। गांव की गलियों में गूंजते देसी गानों और जोश से भरे नारों के बीच ये ट्रेलर वादा करता है एक फुल ऑन देसी झगड़ा, जिसमें होगा मज़ा, ड्रामा और वो सारा तड़का जो फुलेरा की राजनीति को दिलचस्प बनाता दिख रहा।
 
'पंचायत सीजन 4' में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता रघुबीर यादव, चंदन रॉय, फैजल मलिक, दुर्गेश कुमार, पंकज झा और अन्य भी प्रमुख किरदारों में हैं। सीरीज का निर्माण द वायरल फीवर द्वारा किया गया है। यह सीरीज 24 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। 
ये भी पढ़ें
सिल्वर शिमरी ड्रेस में राशा थडानी का बोल्ड अंदाज, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर