शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Pak Chief Justice gives his formula of water
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 अक्टूबर 2018 (11:53 IST)

PAK के चीफ जस्टिस ने बताया पानी का ऐसा फॉर्मूला, सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे (VIDEO)

PAK के चीफ जस्टिस ने बताया पानी का ऐसा फॉर्मूला, सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे (VIDEO) - Pak Chief Justice gives his formula of water
हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान इन दिनों पानी की किल्लत से जूझ रहा है। पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के चीफ जस्टिस मियां साकिब निसार ने लोगों को पानी का ऐसा फार्मूला बताया जिसे सुनकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

पाकिस्तान की पत्रकार गुल बुखारी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मियां साकिब निसार देश में पानी की समस्या को लेकर बोल रहे हैं- ‘4 सोर्सिस हैं पानी की। लेकिन उसमें से कोई एक सोर्स भी नहीं है जिससे पाकिस्तान पानी प्रोड्यूस कर सके’। फिर वह कहते हैं- ‘पानी का फॉर्मूला तो है हमारे पास- H2Zero। जैसे ही उन्होंने H2Zero कहा, यह वीडियो वायरल हो गया।



आपको बता दें कि पानी का फार्मूला H2O होता है। लेकिन पाकिस्तान के चीफ जस्टिस के मुताबिक, पानी का फार्मूला H2O नहीं बल्कि H2Zero होता है।

वीडियो वायरल होने के बाद जहां कई लोग निसार साहब की डिग्री चेक करने की बात कह रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनके पक्ष में कह रहे हैं कि वह केमिस्ट नहीं हैं।
ये भी पढ़ें
आडवाणी, जोशी अब भाजपा के स्टार प्रचारक नहीं, शत्रुघ्न सिन्हा को भी बड़ा झटका