गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Rajasthan Bhilwara, human sacrifice video hoax
Written By
Last Updated : रविवार, 21 अक्टूबर 2018 (18:32 IST)

क्या राजस्थान में नवरात्र में दी गई एक बच्चे की नरबलि.. जानिए VIRAL वीडियो का सच..

क्या राजस्थान में नवरात्र में दी गई एक बच्चे की नरबलि.. जानिए VIRAL वीडियो का सच.. - Rajasthan Bhilwara, human sacrifice video hoax
राजस्‍थान के भीलवाड़ा में नवरात्र महोत्सव के दौरान जवारा विसर्जन शोभायात्रा में एक थाली पर बच्चे का कटा सिर रखकर पूरे गांव में घुमाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिस किसी ने भी यह वीडियो देखा, उसका दिल दहल गया। वायरल वीडियो में लोग एक बच्चे के कटे सिर को थाली में रखकर जुलूस निकालते दिख रहे हैं। इस वीडियो से नरबलि की आशंका फैल गई।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि वहां किसी भी प्रकार की नरबलि नहीं हुई थी, बल्कि जादू की तरह ट्रिक दिखाते हुए बालक का सिर पलंग पर रखी थाली पर रखा गया था। राजस्थान पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस मामले में सफाई भी दी है।

राजस्थान पुलिस ने ट्वीट कर लिखा- ‘सोशल मीडिया पर भीलवाड़ा जिले में बच्चे की बलि देकर गांव में जुलूस निकालने के वीडियो में मनोरंजन को अंधविश्वास का रूप देकर भ्रमित किया गया। वास्तव में यह हर वर्ष की भांति नवरात्रि में जादू करतब से मनोरंजन का नाटकीय रूप है। ग्राम खाखला के कार्यक्रम को गलत तरीके से वायरल किया गया है’।



भीलवाड़ा पुलिस ने भी अपने ट्विटर हैंडल से दो फोटो ट्वीट कर स्पष्ट करने की कोशिश की है कि वीडियो में दिखाए गए बच्चे को कुछ नहीं हुआ है और वह पूरी तरह से स्वस्थ और जिंदा है। फोटो में वीडियो की तारीख 18 अक्टूबर और बच्चे की ताजा तस्वीर 20 अक्टूबर की बताई गई।



जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना स्थित खाखला गांव में हर साल नवरात्र के आखिरी दिन जवारा विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली जाती है। जादू-टोने के लिए मशहूर खाखला गांव में इस साल भी शुक्रवार को शोभायात्रा निकाली गई थी।

इस दौरान एक बच्चे ने नरबलि कर मां के चरणों में शीश अर्पण करने का नाटक किया था। इसके तहत बच्चे का सिर एक चारपाई पर लगी थाली में ऐसा दिखाया गया था कि कटा हुआ सिर रखकर गांव में शोभायात्रा निकाली जा रही है। बच्चे की गर्दन पर लाल रंग लगाया गया था और चारपाई के आगे एक शख्स लाल रंग से सनी तलवार लिए चल रहा था।