गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. airtel coustmer demands hindu representative
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 जून 2018 (15:35 IST)

एयरटेल कस्टमर ने कहा- मुस्लिम रिप्रजेंटेटिव नहीं चाहिए, सोशल मीडिया पर मचा घमासान

एयरटेल कस्टमर ने कहा- मुस्लिम रिप्रजेंटेटिव नहीं चाहिए, सोशल मीडिया पर मचा घमासान - airtel coustmer demands hindu representative
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक युवती के ट्वीट से सोशल मीडिया पर घमासान शुरू हो गया है। युवती ने एयरटेल को ट्वीट किया कि उसके घर पर हिंदू कस्टमर केयर रिप्रजेंटेटिव भेजें क्योंकि उसे मुस्लिमों के काम पर भरोसा नहीं है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..  
 
लखनऊ की पूजा सिंह के घर एयरटेल डिजिटल टीवी का कनेक्शन है। पूजा ने जब DTH से संबंधित एक समस्या के लिए शिकायत की, तो कंपनी की ओर से शोएब नाम के कर्मचारी ने रिप्‍लाई किया। इसके बाद पूजा ने एयरटेल से एक हिंदू रिप्रजेंटेटिव की मांग की, क्योंकि उसे मुस्लिम कर्मचारी के वर्किंग एथिक्स पर भरोसा नहीं है।
 
पूजा सिंह ने ट्वीट किया- 
डियर शोएब, क्योंकि तुम एक मुस्लिम हो और मुझे तुम्हारे काम करने के तरीके पर विश्वास नहीं है क्योंकि कुरान में कस्टमर सर्विस के अलग मायने हो सकते हैं। तो मैं तुमसे रिक्वेस्ट करती हूं कि मेरे काम की जिम्मेदारी किसी हिंदू रिप्रजेंटेटिव को दें।
 
इस ट्वीट के कुछ घंटे बाद गगनजोत नाम के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने पूजा को रिप्लाई किया और उनकी शिकायत को सुलझाने का आश्वासन दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर कट्टरवादी सोच के लिए पूजा सिंह को जमकर लताड़ा गया। चूंकि टेलीकॉम कंपनी ने पूजा की हिंदू रिप्रजेंटेटिव की मांग पर कोई सवाल नहीं उठाया, तो लोगों ने कंपनी की भी जमकर आलोचना की।
 
मामला बढ़ता देख एयरटेल ने सफाई देते हुए ट्वीट किया कि हम अपने कस्टमर्स और कर्मचारियों के साथ जाति-धर्म के नाम पर किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करते। कॉल के समय जो भी प्रतिनिधि उपलब्ध होता है, उसे ही तत्काल मौके पर भेजा जाता है।
 
इस पूरे घमसान के बाद पूजा ने ट्वीट किया- मैंने मुस्लिम रिप्रजेंटेटिव से बदलकर हिंदू रिप्रजेंटेटिव भेजने की एक विनती की थी क्योंकि मेरा पिछला अनुभव बहुत खराब रहा था और यह मेरा अधिकार भी है। मेरे सिर्फ रिप्रजेंटेटिव बदलने की बात कहने पर गालियां पड़ रही हैं। मैं अब जो फेस कर रही हूं वह कल्पना से परे है। जो मेरे साथ अब हो रहा है इससे यह साबित हो गया कि मैं पहले सही थी।
ये भी पढ़ें
गुलाम नबी आजाद बोले, पीडीपी से हाथ मिलाने का कोई सवाल नहीं