सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. Sala congressi on social media
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 जून 2018 (12:23 IST)

Web Viral : कांग्रेस के नाम पर सोशल मीडिया में मचे हंगामे का सच नहीं जानना चाहेंगे आप

Web Viral : कांग्रेस के नाम पर सोशल मीडिया में मचे हंगामे का सच नहीं जानना चाहेंगे आप - Sala congressi on social media
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब शेयर किया जा रहा है, जिस पर लिखा है ‘Sala Congressi’।  इस तस्वीर के वायरल होते ही लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। लोग चटकारे ले लेकर इसे शेयर कर रहे हैं। हालांकि इसका संबंध केवल इटली से ही है। 
 
क्या है ये ‘Sala Congressi’
 
दरअसल, यह फोटो इटली के एक होटल में लगा एक साइन बोर्ड है, जिसे देखने पर ऐसा लग रहा है कि किसी कमरे की ओर इशारा किया जा रहा है। अर्थ जानने के लिए ‘Sala Congressi’ को जैसे ही गूगल ट्रांसलेट में डाला तो जो रिजल्ट आया, उसे देखकर हम हतप्रभ रह गए। ‘Sala Congressi’  अंग्रजी या हिंदी का नहीं, बल्कि इटैलियन भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है – ‘कॉन्फ्रेस हॉल’। आप भी चौंक गए न! 
 
3 जून को जैसे ही डॉ. सुमैया शेख ने इस फोटो को ट्वीट किया, लोगों ने हाथों-हाथ इस फोटो को शेयर करना शुरू कर दिया और उसके बाद शुरू हुआ मजेदार ट्वीट्स का सिलसिला। तो आइए नजर डालते हैं, कुछ ऐसे ही मजेदार ट्वीट्स पर.. 
ये भी पढ़ें
परवेज मुशर्रफ का राष्ट्रीय पहचान पत्र और पासपोर्ट निलंबित