गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. sonali phogat death case : one more drug peddler arrested
Written By
Last Updated : रविवार, 28 अगस्त 2022 (10:05 IST)

सोनाली फोगाट डेथ केस : एक और ड्रग तस्कर गिरफ्तार

सोनाली फोगाट डेथ केस : एक और ड्रग तस्कर गिरफ्तार - sonali phogat death case : one more drug peddler arrested
पणजी। गोवा पुलिस ने भाजपा नेता सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत के मामले में मादक पदार्थ के एक और तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में सोनाली के पीएम सुधीर सांगवान समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
पूर्व टिकटॉक स्टार और भाजपा नेता फोगाट की 23 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह इससे एक दिन पहले ही गोवा पहुंची थीं।
 
शनिवार रात देर रात अंजुना पुलिस ने मादक पदार्थ के तस्कर रामा उर्फ ​​रामदास मांडरेकर को एक अन्य तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया। गांवकर पहले से ही इस मामले में हिरासत में है।
 
पुलिस ने पहले कहा था कि गांवकर ने 2 अन्य आरोपियों सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को मादक पदार्थ की आपूर्ति की थी, जो गोवा यात्रा पर फोगाट के साथ गए थे।
 
इस बीच गोवा के पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवी ने दावा किया है कि आरोपियों ने सोनाली को ‘मेथामफेटामाइन’ नामक ड्रग दिया था। अंजुना के कर्लीज रेस्तरां में फोगाट जो मादक पदार्थ दिया गया था, उसके बचे हुए हिस्से को रेस्तरां के प्रसाधन कक्ष (वॉशरूम) से जब्त किया गया है। सुधीर के सोनाली को जबर्दस्ती ड्रिंक पिलाने का वीडियो भी सामने आया है।
 
ये भी पढ़ें
गुलाम नबी तो अब ‘आजाद’ हुए, अमेठी बहुत पहले ही हो गई थी : स्मृति ईरानी