मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. smriti irani on ghulam nabi azad resign from congress
Written By
Last Modified: रविवार, 28 अगस्त 2022 (10:10 IST)

गुलाम नबी तो अब ‘आजाद’ हुए, अमेठी बहुत पहले ही हो गई थी : स्मृति ईरानी

गुलाम नबी तो अब ‘आजाद’ हुए, अमेठी बहुत पहले ही हो गई थी : स्मृति ईरानी - smriti irani on ghulam nabi azad resign from congress
अमेठी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि गुलाम नबी अब ‘आजाद’ हुए हैं, लेकिन अमेठी तो बहुत पहले ही ‘आजाद’ हो चुकी है।
 
अमेठी से सांसद ईरानी ने कहा कि कांग्रेस का अपना ही नेतृत्व, खासकर गांधी परिवार पर टिप्पणी कर रहा हैं, इसलिए इसमें हमें कुछ भी जोड़ने की जरूरत नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि गुलाम नबी अब आजाद हुए हैं, लेकिन अमेठी तो बहुत पहले ही आजाद हो चुकी है।
 
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की नेता ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी संसदीय सीट से पराजित किया था। अमेठी गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है और संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इसका प्रतिनिधित्व किया था।
 
ईरानी ने कहा कि पहले की अमेठी और आज की अमेठी में यही फर्क है कि पहले लोग यहां सत्ता को अपनी जागीर समझते थे, जबकि आज की अमेठी में सत्ता का नहीं, बल्कि सेवा का भाव है और यह इसके लिए जानी जा रही है।
ये भी पढ़ें
ट्विन टॉवर ब्लास्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी, इन बातों का रखें ध्यान