शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Himachal pradesh school to be till 25 september
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (10:05 IST)

हिमाचल प्रदेश में 25 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल

हिमाचल प्रदेश में 25 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल - Himachal pradesh school to be till 25 september
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस की वजह से स्कूलों को 25 सितंबर तक बंद रखने का फैसला किया है। आवासीय स्कूलों को छोड़कर, सभी स्कूल 25 सितंबर तक बंद रहेंगे।
 
राज्य सरकार द्वारा सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मी स्कूल आएंगे लेकिन बच्चों को 25 सितंबर तक स्कूल आने की अनुमति नहीं है। आवासीय स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।
 
पुराने आदेशों के तहत विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को 21 सितंबर तक बंद रखा गया था। बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई पहले की तरह ही जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें
कोरोना के एक्टिव केसेस घटकर 3.09 लाख, 184 दिन बाद सबसे कम उपचाराधीन मामले