शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Together with the lover, the husband was killed and then the body was kept in urea, salt and acid
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (00:34 IST)

प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की फिर शव यूरिया, नमक और तेजाब में रखा, एक धमाके ने खोल दिया पूरा राज

प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की फिर शव यूरिया, नमक और तेजाब में रखा, एक धमाके ने खोल दिया पूरा राज - Together with the lover, the husband was killed and then the body was kept in urea, salt and acid
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में टाउन थाना क्षेत्र के बालूघाट में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे 8 टुकड़ों में काटा और एक ड्रम में डाल दिया। शव को गलाने के लिए उसमें यूरिया, नमक और तेजाब डाल दिया।

इन शातिर आरोपियों ने बदबू न आए इसके लिए दरवाजे पर अगरबत्ती भी जलाया करते थे, लेकिन यही अगरबत्ती जब यूरिया और तेजाब के संपर्क में आई तो धमाका हो गया। यहीं से पूरे मामले का राजफाश हो गया। यह धमाका तीन मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले किराएदार सुभाष कुमार के कमरे में हुआ था।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि एक महिला केमिकल के जरिए अपने पति की लाश ठिकाने लगा रही थी। इसी दौरान ब्लास्ट हो गया। इस काम में उसके प्रेमी ने भी साथ दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला राधा ने प्रेमी सुभाष के साथ मिलकर पति राकेश सहनी की हत्या कर दी।

शव को 8 टुकड़ों में काटा और एक ड्रम में रख दिया। शव को गलाने के लिए ड्रम में यूरिया, नमक और तेजाब भर दिया। कमरे से बदबू बाहर न जाए, इसके लिए हर रात कमरे के गेट पर अगरबत्ती जलाई जाती थी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने राकेश को दिल्ली से बुलाकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने राकेश के भाई दिनेश सहनी के बयान पर हत्या की FIR दर्ज की है। इसमें राकेश की पत्नी राधा, प्रेमी सुभाष, साली कृष्णा देवी और साडू विकास को नामजद किया गया है। दिनेश ने पुलिस को बताया कि राकेश 6 दिन से घर से लापता थे।