शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. National level player found dead with clothes dishevelled, tooth broken on railway track in UPs Bijnor
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 सितम्बर 2021 (18:10 IST)

बिजनौर में खो-खो की नेशनल प्लेयर के साथ बर्बरता, दरिंदों के सामने गिड़गिड़ाती रही, हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव

बिजनौर में खो-खो की नेशनल प्लेयर के साथ बर्बरता, दरिंदों के सामने गिड़गिड़ाती रही, हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव - National level player found dead with clothes dishevelled, tooth broken on railway track in UPs Bijnor
बिजनौर। सरकारें महिला सुरक्षा को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन महिलाओं के प्रति बर्बरता की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उत्तरप्रदेश के बिजनौर में खो-खो की नेशनल प्लेयर का बलात्कार करने के बाद उसकी बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला खिलाड़ी का शव रेलवे रेलवे ट्रैक के किनारे मिला था। ऐसी घटनाएं बताती हैं कि दरिंदों में कानून का जरा भी खौफ नहीं है।

वह खो खो की नेशनल प्लेयर थी और महाराष्ट्र में खेल चुकी थी। महिला खिलाड़ी का शव शुक्रवार की शाम बिजनौर रेलवे स्टेशन के पास मिला था। परिवारवालों के मुताबिक वह नौकरी के लिए एक प्राइवेट कॉलेज में बायोडाटा देने पैदल ही गई थी।

शाम को महिला खिलाड़ी का शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला। गले में दुपट्टा कसा था। चेहरे पर चोट के निशान भी मिले हैं। कपड़े अस्त-व्यस्त थे। मीडिया खबरों के मुताबिक महिला खिलाड़ी ने अपनी अस्मत बचाने के लिए आरोपियों से संघर्ष किया। उसे काबू में करने के लिए मारपीट की गई।

पुलिस के मुताबिक आरोपी नशेड़ी भी हो सकते हैं। मौका-ए-वारदात के पास से नशीले इंजेक्शनों के रेपर, सिरिंज जैसी चीजें पड़ी हुई मिली हैं।