शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. punjab cm charanjeet singh channi hikes salary of government employees by 15 percent
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (07:23 IST)

पंजाब के सीएम चन्नी का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, 15% बढ़ेगा वेतन

पंजाब के सीएम चन्नी का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, 15% बढ़ेगा वेतन - punjab cm charanjeet singh channi hikes salary of government employees by 15 percent
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पद संभालने के तुरंत बाद सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए उनके मूल वेतन में 15 फीसदी बढ़ोतरी करने फैसला किया। मुख्‍यमंत्री ने सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय समय के दौरान अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
 
चन्नी ने उन्हें सुबह 9 बजे तक कार्यालय पहुंचने और शाम को कार्यालय समय तक जनता के लिए उपलब्ध रहने का निर्देश दिया। बयान में कहा गया है कि इस कदम का उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में अनुशासन लाना है।
 
सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता लाने की आवश्यकता पर बल देते हुए चन्नी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने का निर्देश दिया।
 
उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की आधिकारिक घंटों के दौरान कार्यालयों में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए, प्रशासनिक सचिवों और विभाग प्रमुखों को सप्ताह में दो बार औचक निरीक्षण करना चाहिए ताकि उनके अधीन काम करने वाले कर्मचारियों पर नजर रखी जा सके।
ये भी पढ़ें
गुरु नरेन्द्र गिरि की मौत के बाद मुश्किल बढ़ी, जानिए क्यों विवादों में रहते हैं आनंद गिरी...