गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2025
  2. बिहार विधानसभा चुनाव 2025
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 समाचार
  4. What is Lalu Yadav connection with the slogan Bhura Baal Saaf Karo
Last Updated : गुरुवार, 17 जुलाई 2025 (15:46 IST)

बिहार चुनाव में 3 दशक बाद फिर गूंज रहे ‘भूरा बाल साफ करो’ के नारे से लालू यादव का क्या है कनेक्शन?

Bihar assembly elections
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है वैसे-वैसे सूबे का सियासी माहौल चुनावी नारों और स्लोगन से गर्माता जा रहा है। सामान्य तौर पर हर चुनाव में सियासी दल नए नारों के साथ चुनावी मैदान में जाती है लेकिन बिहार की राजनीति में इन दिनों तीन दशक पुराना नारा ‘भूरा बाल साफ करो’ की सियासी गूंज सुनाई दे रही है। देश की सियासत में जातीय राजनीति की उदयभूमि माने जाने वाले बिहार में ‘भूरा बाल साफ करो’ के नारे को लेकर जहां भाजपा  लालू की पार्टी आरजेडी पर हमलावर है, वहीं आरजेडी जिससे कथित तौर पर यह नारा जोड़ा जाता रहा है, वह पूरी तरह  चुप्पी साधी हुई है।
‘भूरा बाल साफ करो’ के नारे की कैसे हुए री एंट्री?-बिहार में चुनाव आयोग के मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान के विरोध में आरजेडी की अगुवाई में विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन में पिछले दिनों गया जिले में एक कस्बे में आरजेडी के विरोध प्रदर्शन के दौरान मंच से 'भूरा बाल साफ करो' का नारा लगाया और जो अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंच पर जब यह नारा लगाया गया तो वहां पर अतरी विधानसभा सीट से आरजेडी के विधायक रंजीत यादव भी मौजूद थे और इसी कारण भाजपा इस नारे को एक बार फिर लालू यादव और उनकी पार्टी आरजेडी से सीधे जोड़ रही है। 
‘भूरा बाल साफ करो’ से लालू का क्या है कनेक्शन?- बिहार की सियासत में जातीय राजनीति के पुरोधा माने जाने वाले लालू यादव जब 1990 का विधानसभा चुनाव लड़ रहे तब पहली बार ‘भूरा बाल साफ करो’ नारा चुनावी फिंजा में गूंजा था। राष्ट्रीय जनता दल से जोड़े गए भूरा बाल साफ करो के नारे का मतलब था भ से भूमिहार, रा से राजपूत, बा से ब्राह्मण, और ल से लाला यानि सवर्ण जातियों को सियासी और सामाजिक रूप से हाशिए पर धकेलना। इस नारे में बिहार में लालू यादव MY रणनीति (पिछड़ा-अति पिछड़ा-दलित-मुस्लिम) और जातीय राजनीति को नई धार दे दी थी और लालू यादव की पार्टी 15 साल तक सत्ता में काबिज रही। बिहार की राजनीति में एक समय ऐसा रहा है जब लालू यादव की छवि ओबीसी जातियों के सर्वमान्य नेता के तौर पर थी  और ओबीसी समुदाय पूरी तरह एकजुट था। 
भले ही ‘भूरा बाल साफ करो’ का नारा लालू यादव से जोड़ा जाता रहा हो लेकिन खुद लालू ने इससे इंकार किया है। लालू ने अपनी आत्मकथा में इस नारे से इनकार करते हुए इसे मीडिया की साजिश बताया था। लालू यादव की आत्मकथा ‘गोपालगंज से रायसीना’ किताब में उन्होंने सफाई दी है कि वे ब्राह्मण के खिलाफ नहीं हैं और न ही उन्होंने ‘भूरा बाल साफ करो’ का नारा दिया था. लालू यादव ने उस किताब में लिखा है कि वह सिर्फ ब्राह्मणवाद और मनुवाद के खिलाफ हैं।

बिहार की राजनीति में पिछड़ी यानि ओबीसी जातियों का बहुत प्रभाव है। राजनीति दलों के लिए ओबीसी और दलित वोटर्स हमेशा एक बड़ा वोट बैंक रहा है। 2020 के विधानसभा चुनाव में  जब आरजेडी ने राज्य में 75 सीटें जीती थी तो उसे ओबीसी वोटर्स का काफी सपोर्ट मिला था। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी और कांग्रेस का पूरा फोकस जातीय वोटरों को एकजुट करना है, इसलिए बिहार विधानसभा चुनाव में जातीय जनगणना जैसा मुद्दा भी खूब गूंज रहा है। 

वहीं दूसरी ओर भाजपा अब भूरा बाल साफ करो के नारे को लेकर आरजेड़ी पर हमलावर है। भाजपा ने इस पूरे मुद्दें पर लालू और तेजस्वी को घेरते हुए कहा कि आरजेडी आज भी 1990 के दशक में बिहार को दोबारा ले जाना चाहता है जो संभव नहीं है। भाजपा का आरोप है कि इस तरह के नारों और गलत भाषा का इस्तेमाल करके आरजेडी जनता की भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे ही है और बिहार को फिर जंगलराज की तरफ ले जाना चाहती है। ऐसे में चुनावी समय में एक बार फिर इस नारे का उभरना लालू यादव की पार्टी के लिए एक  चुनौती बन सकता है।