• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Former IPS officer Sanjeev Bhatt gets 20 years jail
Last Modified: पालनपुर , शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (16:28 IST)

पूर्व IPS संजीव भट्ट को 20 साल की जेल, अदालत ने इस मामले में ठहराया दोषी

पूर्व IPS संजीव भट्ट को 20 साल की जेल, अदालत ने इस मामले में ठहराया दोषी - Former IPS officer Sanjeev Bhatt gets 20 years jail
Former IPS officer Sanjeev Bhatt gets 20 years jail : गुजरात में बनासकांठा जिले के पालनपुर की एक सत्र अदालत ने पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को एक वकील को फंसाने के लिए मादक पदार्थ रखने संबंधी 1996 के मामले में गुरुवार को 20 साल जेल की सजा सुनाई। भट्ट हिरासत में मौत के मामले में पहले से ही सलाखों के पीछे हैं। भट्ट को राजस्थान के एक वकील को झूठा फंसाने का दोषी ठहराया गया था।
जिला पुलिस ने यह दावा किया था कि उसने पालनपुर के एक होटल के उस कमरे से मादक पदार्थ जब्त किया था जहां वकील रह रहे थे। भट्ट को 2015 में भारतीय पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। उस समय वह बनासकांठा जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जेएन ठक्कर ने भट्ट को स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत बुधवार को दोषी ठहराया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
PM मोदी ने बिल गेट्स को बताई अपनी जैकेट की खासियत, स्‍मृति ईरानी ने शेयर किया वीडियो