शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorist killed during encounter in Jammu and Kashmirs Shopian
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: बुधवार, 23 जून 2021 (18:13 IST)

इंस्पेक्टर की हत्या करने वाले आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

इंस्पेक्टर की हत्या करने वाले आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर - Terrorist killed during encounter in Jammu and Kashmirs Shopian
जम्‍मू। सुरक्षाबलों ने शोपियां में 1 आतंकी को मार गिराया है। अन्‍य के साथ मुठभेड़ जारी है। देर रात को भी आतंकियों ने एक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर की गोली मारकर हत्‍या कर दी थी। शोपियां जिला के शिरमल इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में पुलिस और सुरक्षाबल संयुक्त रूप से मोर्चे पर हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
 
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी इस संबंध में ट्वीट करते हुए बताया कि सुरक्षाबल और पुलिस दोनों अपने काम को अंजाम देने में जुटे हैं। सूत्रों के अनुसार जारी मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है जबकि अभी तक इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि गत मंगलवार को पारिमपोरा पुलिस स्टेशन में तैनात सीआइडी इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार नौगाम स्थित कनीपोरा मस्जिद के बाहर नमाज अदा कर लौट रहे थे तभी आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया। इस हमले के उपरांत आतंकी भाग गए। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत घायल इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार को उठाया और मौजूद पुलिस की मदद से उन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित किया गया था।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में CoronaVirus के 111 नए मामले सामने आए, 7 और मरीजों की मौत