मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Security forces
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : सोमवार, 21 जून 2021 (11:27 IST)

10 लाख का इनामी आतंकी पंडित ढेर, साथ में 2 साथी भी ढेर

10 लाख का इनामी आतंकी पंडित ढेर, साथ में 2 साथी भी ढेर | Security forces
जम्मू। सुरक्षाबलों ने सोपोर के गुंड ब्राठ इलाके में मुठभेड़ में अब तक 3 आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है जिसमें पुलिस और सेना शामिल है। अभियान जारी है। इस मुठभेड़ में आतंकी मुदासिर पंडित भी मारा गया है। सोपोर इलाके में रविवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को मार गिराया गया। मारे गए आतंकियों में शीर्ष आतंकी मुदसिर पंडित भी शामिल था। कई हत्याओं व आतंकी हमलों में वांछित मुदसिर पर पुलिस ने 10 लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था।

 
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मुदसिर पंडित के मारे जाने से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को काफी बड़ा नुकसान हुआ है। पंडित 3 पुलिसकर्मियों, 2 काउंसलरों और 2 नागरिकों की हत्या में शामिल था। उसी ने सोपोर में हुई काउंसलरों की बैठक के दौरान हमला कर 2 काउंसलरों और एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी।

 
आईजीपी ने आज सोमवार सुबह ट्विटर हैंडल पर इस बात की पुष्टि की कि मारे गए 3 आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकी मुदसिर पंडित भी शामिल है। यही नहीं, मरने वालों में 1 पाकिस्तानी आतंकी असरार उर्फ अब्दुल्ला भी शामिल है। यह भी पुलिस की हिटलिस्ट में शामिल था। असरार 2018 से उत्तरी कश्मीर में सक्रिय था। तीसरे आतंकी की पहचान अभी तक जाहिर नहीं की गई है, परंतु वह स्थानीय बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
क्या है Esic Covid-19 Relief Scheme : कोरोनाकाल में आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवारों को मिल सकती है 1800 रुपए मासिक पेंशन