बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi Records 111 Covid Cases, 7 Deaths
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 जून 2021 (18:20 IST)

दिल्ली में CoronaVirus के 111 नए मामले सामने आए, 7 और मरीजों की मौत

दिल्ली में CoronaVirus के 111 नए मामले सामने आए, 7 और मरीजों की मौत - Delhi Records 111 Covid Cases, 7 Deaths
नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को कोरोनावायरस के 111 नए मरीज सामने आए और 7 संक्रमितों की वायरस संक्रमण से मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 0.15 प्रतिशत पर आ गई है।
 
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 14,33,366 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 24,940 पर पहुंच गई है। दिल्ली में मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है।
 
बुलैटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 14,06,629 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में ही 702 मरीज संक्रमण से उबरे हैं। बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 76,185 नमूनों की जांच की गई थी। बता दें कि, दिल्ली में मंगलवार को 134 नए मरीज मिले थे और 8 की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 0.20 प्रतिशत थी।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन के अनुसार वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं संबंधित सफदरजंग अस्पताल ने आईसीएमआर के पोर्टल पर पिछले हफ्ते से संबंधित 477 मामलों की जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को 89 मामले आए थे और संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत थी। यह दोनों ही इस साल सबसे कम थी।
 
अप्रैल के आखिरी हफ्ते में संक्रमण दर 36 फीसदी पहुंच गई थी जो बुधवार को 0.15 प्रतिशत पर आ गई। राष्ट्रीय राजधानी में 20 अप्रैल को सबसे ज्यादा 28,395 मामले आए थे। वहीं, तीन मई को 448 लोगों की मौत हुई थी जो एक दिन में होने वाली मौतों का अबतक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
PM मोदी की सर्वदलीय बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर में 48 घंटे का अलर्ट