शनिवार, 23 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. supreme court in Baba Ramdev
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 23 जून 2021 (15:48 IST)

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बाबा रामदेव, सभी केस दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग

नई दिल्ली। एलोपैथी पर बाबा रामदेव की तरफ से दिए गए विवादित बयान पर इंडियन मेडिलकल एसोसिएशन (IMA) और योगगुरु के बीच विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।

डॉक्टरों ने बाबा के खिलाफ कई राज्यों में शिकायत दर्ज कराई है। अब बाबा रामदेव ने भी अपने खिलाफ दर्ज हुईं एफआईआर के विरोध में सुप्रीम कोर्ट की शरण ली हैं।
 
बाबा रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर अलग-अलग राज्यों में दर्ज हुई एफआईआर की कार्रवाई में रोक लगाने की मांग। उन्होंने इन याचिकाओं को दिल्ली में स्थानान्तरित किए जाने की भी मांग की।
 
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के बीच बाबा रामदेव के एलोपैथी के खिलाफ दिए बयान पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताई थी। रामदेव के बयान पर कई जगहों पर डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया था।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में कोरोना के डेल्टा प्लस स्वरूप का पहला मामला आया सामने